menu-icon
India Daily

रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई इंडियंस पर लगाया फिक्सिंग का आरोप! जानें वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो सोशस मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ फैंस मुंबई इंडियंस पर फिक्सिंग करने का आरोप लगा हैं और वे अश्विन के बयान का सहारा ले रहे हैं.

Ravichandran Ashwin
Courtesy: Social Media

Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना आज, 1 जून को पंजाब किंग्स (PBKS) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस अहम मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उनके बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 

कुछ फैंस ने दावा किया कि अश्विन ने मुंबई इंडियंस पर फिक्सिंग का आरोप लगाया है. लेकिन क्या है इस वीडियो की सच्चाई? बता दें कि अश्विन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे मुंबई की फिक्सिंग के साथ जोड़कर देख रहे हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने क्या कहा?

विमल कुमार के साथ एक बातचीत में अश्विन ने मुंबई इंडियंस की किस्मत की तारीफ की, लेकिन उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. अश्विन ने 2018 के एक पुराने मैच का जिक्र किया, जब वह पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के कप्तान थे.

उन्होंने बताया कि मुंबई 13 ओवर में 80 रन पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में थी. तभी स्टेडियम की फ्लडलाइट्स अचानक बंद हो गईं और 20 मिनट का ब्रेक हुआ. खेल दोबारा शुरू होने पर किरोन पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मुंबई ने 180-200 रन बना डाले. अश्विन ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुंबई को हमेशा किस्मत का साथ मिलता है. हमें यह पता करना होगा कि उन्हें इतनी किस्मत कैसे मिलती है."

सोशल मीडिया पर विवाद

अश्विन के इस बयान को कुछ फैंस ने गलत समझा और सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्होंने मुंबई इंडियंस पर फिक्सिंग का आरोप लगाया. लेकिन सच यह है कि अश्विन ने अपने बयान में 'फिक्सिंग' शब्द का जिक्र तक नहीं किया. उन्होंने सिर्फ मुंबई की किस्मत और उनके शानदार प्रदर्शन की बात की थी. यह बयान उनके हल्के-फुल्के अंदाज का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने मजाकिया ढंग से मुंबई की सफलता पर टिप्पणी की. फिक्सिंग का कोई ठोस सबूत न होने के कारण यह दावा गलत साबित होता है.