menu-icon
India Daily

विराट-रोहित का नाम वनडे आईसीसी रैंकिंग से गायब, बवाल होने पर ICC का आया रिएक्शन

आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो टॉप 10 में हैं. कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जो आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 पर है.

Virat Kohli Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

ICC ODI Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को वनडे रैंकिंग जारी की. इससे रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम गायब हो गया. इससे पूरी क्रिकेट की दुनिया में हलचल मच गई. सोशल मीडिया में भी इसे लेकर काफी चर्चा रही. इस पूरे मामले में बवाल बढ़ता दिख आईसीसी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

आप जानते हैं कि भारत के दोनों स्टार क्रिकेटरों ने टेस्ट मैच और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. दोनों ही खिलाड़ी वनडे क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हैं. आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दोनों का नाम न आने पर इस बात की अटकलें शुरू हो गई क्या दोनों क्रिकेटर वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास लेने जा रहे हैं.

साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप होना है. रोहित की अगुवाई में साल 2023 में भारत वर्ल्ड कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गया था. ऐसे में दोनों क्रिकेटर वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का प्लान कर रहे हैं, ऐसी बातें सामने आती रहती हैं.

ICC ने दी सफाई

आईसीसी ने दोनों का नाम वनडे रैंकिंग से हटने पर सफाई दी है. उन्होंने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से रोहत-विराट का नाम लिस्ट से गायब हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने विजडन को बताया कि इस हफ्ते आई रैंकिंग के कई मसलों की जांच की जा रही है. उनका कहना है कि दोनों का नाम फिर से वनडे रैंकिंग में जोड़ा दिया गया है. रोहित की मौजूदा वनडे रैंकिंग 2 जबकि कोहली की 4 है. शुभमन गिल नंबर एक पर बने हुए हैं.

गेंदबाजों की लिस्ट में कितने भारतीय?

गेंदबाजों की बात करें तो भारत के स्पिनर कुलदीप यादव आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका के केशव महाराज टॉप पर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 33 रन देकर पांच विकेट झटके थे. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से हराया था. ताजा रैंकिंग में उन्होंने कुलदीप और श्रीलंका के महेश दीक्षाना को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया. भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है.