Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने पिछले कुछ दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में पहला शतक लगाया और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू पर ही पहली गेंद पर छक्का लगाया. इससे पहले टी20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था और ऐसे में अब उनको इसका फायदा मिला है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें ब्रेविस ने लंबी छलांग लगाते हुए इतिहास रच दिया है और उन्होंने पहली बार में ही टॉप-15 के भीतर अपनी जगह बना ली है. बता दें कि ब्रेविस को रैंकिंग में 89 पायदान का फायदा हुआ है और 12वें नंबर पहुंच गए हैं.
ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतक लगाया था. उन्होंने इसके बाद एक अर्धशतकीय पारी खेली थी और इसी का इनाम ब्रेविस को आईसीसी ने दिया है. ब्रेविस इससे पहले आईसीसी की रैंकिंग में 100 में भी शामिल नहीं थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन ने उन्हें अब टॉप-15 में भी ला दिया है.
आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में ब्रेविस ने लंबी छलांग लगाते हुए 89 पायदान ऊपर पहुंच गए हैं. वे अब आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि इस फॉर्मेट में भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा नंबर वन पर बने हुए हैं, जबकि तिलक वर्मा दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
🚨 DEWALD BREVIS CLIMBS 89 SPOTS & HE MOVES TO NO.12 POSITION IN LATEST ICC T20I BATTING RANKINGS 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 20, 2025
- The Future Superstar of World Cricket. 🌟 pic.twitter.com/HDnISVEywP
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में बल्ले के साथ ब्रेविस ने कहर ढाया था. उन्होंने 3 मुकाबले खेलते हुए 90 की औसत के साथ 180 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और अर्धशतक निकला था. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन रहा था.