menu-icon
India Daily
share--v1

Sumit Nagal: देश के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी के खाते में बचे मात्र 80 हजार रुपए, नहीं हो पा रहा है गुजारा

Sumit Nagal: सुमित नागल ने अपने खर्च के बारे में बताते हुए कहा कि जब मैं एक कोच के साथ यात्रा करता हूं तो सालाना लगभग 80 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का खर्च आता है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Sumit Nagal: देश के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी के खाते में बचे मात्र 80 हजार रुपए, नहीं हो पा रहा है गुजारा

Sumit Nagal Indian Tennis Player: इंडिया के टॉप टेनिस खिलाड़ियों में से एक सुमित नागल इस समय आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं. अभी उनके खाते में मात्र 80 हजार रुपए ही शेष बचे हैं. पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “मेरे पास सेविंग नहीं बची है. मै बहुत बुरी परेशानी से जूझ रहा हूं.”

सुमित नागल भारत के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी हैं. उनकी बेस्ट रैंकिंग 122 है, जबकि एटीपी रैंकिंग 156 और AITA रैंकिंग 1 है. एटीपी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े.  एआईटीए के लिए राशि देने के बाद सुमित के पास ज्यादा पैसे नहीं बचे हैं. सुमित ने बताया कि पिछले 2 सालों से उन्होंने कुछ खास कमाई नहीं की है. एआईटीए टूर्नामेंट के लिए दिए सुमित नागल ने जो धनराशि जमा की थी वह प्रैक्टिस सेंटर में रुकने और अपने कोच या फिजियो के साथ टूर्नामेंट के लिए खर्च की जाती है.

इस साल कमाए 65 लाख

सुमित नागल ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि देने के बाद उनके पास इतने पैसे नहीं कि वो अपने परिवार का खर्च चला सकें. नागल जर्मनी की नानसेल टेनिस अकादमी में अभ्यास कर रहे थे लेकिन पैसों की कमी के चलते उन्हें जर्मनी छोड़ना पड़ा.  इस साल उन्होंने 24 टूर्नामेंट में भाग लिया. इन टूर्नामेंट से उन्होंने करीब 65 लाख रुपए की कमाई की है.


एक साल का खर्च लगभग 1 करोड़ रुपए

सुमित नागल ने अपने खर्च के बारे में बताते हुए कहा कि जब मैं एक कोच के साथ यात्रा करता हूं तो सालाना लगभग 80 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का खर्च आता है. मेरी जो कमाई होती है वह टूर्नामेंट के खर्च मे ही चली जाती है.

नागल अपनी आर्थिक परेशानियों के बारे में बताते हुए कहते हैं कि देश का नंबर एक खिलाड़ी होने के बावजूद मुझे आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा रहा है. इंडिया में आर्थिक सहायता प्राप्त करना काफी मुश्किल है.

यह भी पढ़ें-  World Cup 2023: छक्के-चौके मारने के लिए बल्लेबाजों को करनी होगी मेहनत, ICC ने पिच क्यूरेटर्स को बाउंड्री बड़ी करने के दिए निर्देश