menu-icon
India Daily

World Cup 2023: छक्के-चौके मारने के लिए बल्लेबाजों को करनी होगी मेहनत, ICC ने पिच क्यूरेटर्स को बाउंड्री बड़ी करने के दिए निर्देश

World Cup 2023: आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सभी वेन्यू के क्यूरेटर्स को कई निर्देश दिए गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
World Cup 2023: छक्के-चौके मारने के लिए बल्लेबाजों को करनी होगी मेहनत, ICC ने पिच क्यूरेटर्स को बाउंड्री बड़ी करने के दिए निर्देश

ICC One Day World Cup 2023: विश्व कप शुरू होने में कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सभी वेन्यू के क्यूरेटर्स को कई निर्देश दिए गए हैं. ICC ने कहा है कि हर मैदान की बाउंड्री कम से कम 70 मीटर होनी चाहिए. इस बार भारत के 10 क्रिकेट मैदानों में विश्व कप के सभी मैच खेले जाने हैं. कुछ मैदानों की बाउंड्री 60 से 65 मीटर है. 

5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो रही है. जिन मैदानों में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने है वो मैदान लगभग-लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. बीते दिन कोलकाता का ईडन गार्डन के रिनोवेशन का काम पूरा हुआ था. सोशल मीडिया पर इसकी झलक भी देखने को मिली थी. आईसीसी की टीम भारतीय मैदानों पर नजर बनाए हुए है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सभी वेन्यू के क्यूरेटर्स को पिच  में थोड़ी ज्यादा घास छोड़ने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, भारतीय पिचें ज्यादातर स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है ऐसे में जब मैदान पर घास ज्यादा रहेगी तो तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी. 

70 मीटर की होगी बाउंड्री

आईसीसी ने सभी मैदान के क्यूरेटर्स को निर्देश दिए हैं कि बाउंड्री की साइज कम से कम 70 मीटर होनी चाहिए.  बैट और गेंद के बीच बैलेंस बनाए रखने के लिए ICC ने बाउंड्री 70 मीटर करने के निर्देश दिए हैं. इंटरनेशनल मैचों के लिए बाउंड्री कम से कम 65 मीटर होनी चाहिए. जिन भी स्टेडियमों की बाउंड्री साइज 70 से कम है उन्हें इसकी साइज 70 मीटर करना ही होगा. 

इन स्टेडियम में खेले जाएंगे विश्व कप के मुकाबले

इस बार का विश्व कप 10 मैदानों में खेला जाएगा. इनमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, ईडन गार्डन, अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, वानखेड़े स्टेडियम, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम शामिल है. 

यह भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट के बादशाह, हासिल की नंबर एक की पोजीशन