menu-icon
India Daily

IPL 2025: आईपीएल के फाइनल में शंकर महादेवन बेटों के साथ भारतीय सशस्त्र बलों को देंगे श्रद्धांजलि

आईपीएल का फाइनल हमेशा से उत्साह और रोमांच का प्रतीक रहा है, लेकिन इस बार यह सेरेमनी भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में एक खास संदेश देगी. शंकर महादेवन का यह प्रदर्शन न केवल क्रिकेट प्रेमियों, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का पल होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Shankar Mahadevan will pay tribute to the armed forces in IPL 2025 final

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल न केवल क्रिकेट के रोमांच के लिए याद किया जाएगा, बल्कि एक खास संगीतमय श्रद्धांजलि के लिए भी. मशहूर संगीतकार शंकर महादेवन अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम के साथ मिलकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित एक विशेष प्रदर्शन करेंगे. यह शानदार क्लोजिंग सेरेमनी 3 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच फाइनल मैच से पहले होगी.

शंकर महादेवन और उनके बेटों का यह प्रदर्शन भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान को सम्मान देने के लिए होगा. यह श्रद्धांजलि खास तौर पर हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित है, जिसे भारत ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया था. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था.

शिवम महादेवन ने जताई खुशी

इस खास मौके पर शंकर महादेवन के बेटे शिवम ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कल फाइनल में मिलते हैं! यह हमारे लिए कितना बड़ा सम्मान है! #IPLFINAL #TRIBUTE #SSSLIVE #IPL." यह प्रदर्शन न केवल संगीत प्रेमियों के लिए, बल्कि देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए भी खास होगा.

ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक तनाव

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. जवाब में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और जम्मू-कश्मीर में गोलीबारी और ड्रोन हमलों की कोशिश की. भारत ने इसका करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों पर हमला किया, जिसमें रडार, संचार केंद्र और हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचा. 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम की सहमति बनी.

क्लोजिंग सेरेमनी में क्या होगा खास?

आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन और उनके बेटों का प्रदर्शन भावनात्मक और देशभक्ति से भरा होगा. यह कार्यक्रम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच से ठीक पहले आयोजित होगा. उनके गीत सैनिकों के साहस और देश के लिए उनके बलिदान को दर्शाएंगे. इस प्रदर्शन में संगीत के साथ-साथ देशभक्ति का जोश भी देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को भावुक कर सकता है.