menu-icon
India Daily

रोहित-विराट के बाद एक और दिग्गज ने लिया संन्यास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

हेनरिक क्लासेन आईपीएल में एसआरएच के लिए खेल रहे थे. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया. उनके फैसले ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. क्लासेन वनडे मैच से साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Heinrich Klaasen
Courtesy: Social Media

दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 2 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने परिवार और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के अपने फैसले की घोषणा की.

क्लासेन ने कहा, यह मेरे लिए दुखद दिन है क्योंकि मैं घोषणा करता हूं कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है. मुझे यह तय करने में काफी समय लगा कि मेरे और मेरे परिवार के भविष्य के लिए क्या बेहतर होगा. यह वास्तव में एक बहुत ही कठिन निर्णय था, लेकिन मैं इससे पूरी तरह से संतुष्ट हूं.  उन्होंने कहा पहले दिन से ही मेरे लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान था और यह वह सब कुछ था जिसके लिए मैंने एक युवा लड़के के रूप में काम किया था और जिसका सपना देखा था.

हेनरिक क्लासेन आईपीएल में एसआरएच के लिए खेल रहे थे. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया. उनके फैसले ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. क्लासेन वनडे मैच से साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 3,245 रन बनाए.

हेनरिक क्लासेन का करियर

हेनरिक क्लासेन ने पिछले साल जनवरी में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रेड बॉल करियर उतना अच्छा नहीं  रहा. सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेल पाए. क्लासेन ने 60 वनडे मैच खेले और उन्होंने 2,141 रन बनाए जिनमें 4 शतक और 11 फिफ्टी शामिल है. टी20 में अफ्रीका के लिए 58 मैचों में 1000 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने अभी तक अपना आखिरी मैच IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला.