menu-icon
India Daily

राजीव शुक्ला बनेंगे बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, रोजर बिन्नी का कार्यकाल समाप्त

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शुक्ला को पहले तीन महीनों के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा और सितंबर 2025 में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में वे पूर्णकालिक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rajiv Shukla bcci
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में जल्द ही नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है. खबर है कि राजीव शुक्ला अगले महीने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी की जगह लेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से बताया कि 65 वर्षीय राजीव शुक्ला जो वर्तमान में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं जुलाई 2025 में बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभालेंगे. 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शुक्ला को पहले तीन महीनों के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा और सितंबर 2025 में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में वे पूर्णकालिक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकेंगे.

रोजर बिन्नी का कार्यकाल समाप्त

70 वर्षीय रोजर बिन्नी  1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं, अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली थी. बिन्नी का कार्यकाल 19 जुलाई 2025 को समाप्त हो रहा है, क्योंकि इस दिन वे 70 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे. जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार, बीसीसीआई का कोई भी पदाधिकारी 70 वर्ष से अधिक उम्र का नहीं हो सकता. इस नियम के चलते बोर्ड को नया अध्यक्ष चुनना अनिवार्य हो गया है.

राजीव शुक्ला का क्रिकेट प्रशासन में अनुभव

राजीव शुक्ला लंबे समय से क्रिकेट प्रशासन से जुड़े रहे हैं. वे वर्तमान में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं और पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनके अनुभव और प्रशासनिक कौशल को देखते हुए बीसीसीआई में उनकी नियुक्ति को एक स्वाभाविक कदम माना जा रहा है. शुक्ला ने क्रिकेट के विकास और आईपीएल के वैश्विक ब्रांड बनने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके चलते बोर्ड के भीतर उनकी स्वीकार्यता मजबूत है.
 

सम्बंधित खबर