menu-icon
India Daily
share--v1

Royal Challengers Bangalore: माइक हेसन और संजय बांगर की RCB से हुई छुट्टी, जानें क्या रही वजह

Royal Challengers Bangalore: नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने माइक हेसन को टीम डायरेक्टर और संजय बांगर को कोच के पद से हटा दिया है. अब आरसीबी एक नया डायरेक्टर और एक नए कोच की खोज करेगी.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Royal Challengers Bangalore: माइक हेसन और संजय बांगर की RCB से हुई छुट्टी, जानें क्या रही वजह

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने माइक हेसन को टीम डायरेक्टर और संजय बांगर को कोच के पद से हटा दिया है. अब आरसीबी एक नया डायरेक्टर और एक नए कोच की खोज करेगी.

पिछले 5 साल से आरसीबी के साथ थे दोनों

कहा जाता है कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों से माइक हेसन और संजय बांगर दोनों के रिश्ते अच्छे थे, इसके बावजूद उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि इस फैसले के पीछे क्या वजह रही यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. माइक हेसन और संजय बांगर पिछले 5 सालों से आरसीबी से जुड़े हुए थे. टीम के गेंदहबाजी कोच एडम ग्रिफिथ को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से गिरी गाज
माना जा रहा है कि आईपीएल के 2023 के सीजन में आरसीपी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए माइक हेसन और संजय बांगर पर यह गाज गिरी है. बता दें कि फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी में खेली आरसीबी इस बार  प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी. अंत तालिका में भी यह छठे नंबर पर रही.

एंडी फ्लावर की लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच पद से छुट्टी
बता दें कि पिछले दिनों लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम ने एंडी फ्लावर को कोच के पद से हटा दिया था. अब उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को कोच बनाया गया है. लैंगर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के भी कोच रह चुके हैं. एंडी फ्लावर अब किस टीम के साथ जुड़ेंगे यह देखना दिलचस्प होगा.