menu-icon
India Daily

Arjun Tendulkar का पहले ही मैच में हो गया Moye Moye, विकेट मिला, झूम उठे, फिर लगा झटका

IPL 2024: Arjun Tendulkar: आईपीएल 2024 के 67 वें मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर के साथ मोय-मोय हो गया. जानिए कैसे...

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Arjun Tendulkar

IPL 2024: Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर चर्चा में हैं...आईपीएल 2024 में फाइनली उन्हें मौका मिल गया. मुंबई इंडियंस ने लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम देकर अर्जुन को खिलाया. अर्जुन वानखेड़े स्टेडियम में आक्रामक अंदाज में उतरे. वे तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे. इस मुकाबले में उन्होंने एलएसजी के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को आउट कर लिया था, लेकिन इसके बाद भी स्टोइनिस बच गए और एक तरह से अर्जुन का मोय-मोय का शिकार बने. 

दरअसल, मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. अर्जुन तेंदुलकर ने आते ही अपनी कमाल की गेंदबाजी से मार्कस स्टोइनिस को आउट कर दिया था,  स्टोइनिस एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे, अंपायर ने स्टोइनिस को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया तो अर्जुन काफी ज्यादा खुश हो गए थे, वे खुशी से उछले और शिखर धवन स्टाइल में सेलिब्रेट भी किया, लेकिन रिव्यू लेने के बाद जब स्टोइनिस नॉट आउट निकले तो अर्जुन निराश दिखे, इस तरह उनका मोय-मोय हो गया. 

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

दूसरे ओवर की घटना

यह घटना मुकाबले के दूसरे ओवर की है, जो अर्जुन लेकर आए थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर सामने स्टोइनिस थे, अर्जुन की लेंथ बॉल पर स्टोइनिस पूरी तरह से चूके और गेंद सीधा पैड पर लगी. वे आउट करार दिए थे, लेकिन जब रिव्यू लिया तो तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलट दिया. इस मैच में अर्जुन बाद में चोटिल भी हो गए. उन्होंने सिर्फ 2.2 ओवर डाले और 22 रन दिए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के साथ अपना सफर खत्म किया. LSG ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई 6 विकेट खोकर 196 रन तक ही पहुंच सकी और 18 रनों से मैच हार गई. इस मुकाबले में निकोलस पूरन जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 29 गेंदों पर 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल रहे.

Topics