IPL 2024: आईपीएल 2024 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन शर्मनाक रहा. फ्रेंचाइजी ने इस सीजन अपना कप्तान बदला था, जिसके बदले उसे 3 ऐसे जख्म मिले, जो हमेशा दर्द देते रहेंगे. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल ऑक्शन के ठीक बाद 5 बार टीम को खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा की जगह इस सीजन हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था, जिनकी लीडरशिप में टीम ने घटिया प्रदर्शन किया. दिग्गजों से सजी ये टीम 14 में से 10 मैच हार गई और प्वाइंट टेबल में 10 वें नंबर पर फिनिश किया.
Irfan Pathan exposes Hardik Pandya Captaincy and whole Mumbai Indians management 🗣️-
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) May 18, 2024
Hardik pandya is the worst player to play IPL.!
pic.twitter.com/Sx58zxA903
15 करोड़ डूबे
हार्दिक पांड्या ने 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था, 2023 में फाइनल तक पहुंचाया था. जिसे देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें इस सीजन के लिए GT से ट्रेड किया, इसके लिए 15 करोड़ की कीमत चुकाई, लेकिन फ्रेंचाइजी का यह दांव उल्टा पड़ गया. टीम के 15 करोड़ एक तरह से डूब गए, क्योंकि हार्दिक पांड्या टीम के लिए उपयोगी साबित नहीं हुए. उनके बल्ले से 18 की औसत से 14 मैचों में 216 रन निकले और 11 विकेट लिए.
माहौल खराब हुआ
हार्दिक पांड्या की के आते ही टीम का माहौल खराब हुआ. 5 बार टीम को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी गई, जिससे फैंस तो निराश हुए ही, साथ ही टीम 2 खेमों में बंट गई. कई मैचों में इसका नजारा भी दिखा, जब हार्दिक पांड्या अलग-थलग पड़ गए. वे रोहित शर्मा को फील्डिंग में अपने इशारों पर बार-बार इधर-उधर करते दिखे, जो फैंस को पसंद नहीं आया. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि कप्तानी छिनने से रोहित शर्मा नाराज थे. अब वे अगले सीजन टीम का साथ छोड़ सकते हैं.