menu-icon
India Daily

IPL 2024: 'हम स्मार्ट क्रिकेट'...आखिरकार Hardik Pandya ने मान ली गलती, किसे बताया सीजन का गुनहगार?

IPL 2024, Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Hardik Pandya

IPL 2024, Hardik Pandya: आईपीएल के 17 वें सीजन में हार्दिक पांड्या के लिए कुछ ठीक नहीं रहा. ना तो उनका बल्ला, चला ना गेंदबाजी में दम दिखा और ना ही कप्तानी में कोई असर छोड़ सके. रोहित शर्मा के फैंस ने पूरे सीजन उन्हें निशाने पर रखा, क्योंकि वो हिटमैन की कप्तानी छिनने से नाराज थे. मैदान पर हार्दिक की खिलाड़ियों के साथ बॉन्डिंग भी नहीं दिखी, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. मुंबई ने इस का आगाज हार के साथ किया था, आखिरी मुकाबले में भी उसे शिकस्त मिली. लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने स्वीकार किया है कि इस सीजन वे स्मार्ट क्रिकेट खेलने से चूक गए.



टीम का सफर खत्म होने के बाद क्या बोले हार्दिक

लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि 'यह सीजन काफी मुश्किल रहा. वह अच्छी गुणवत्ता वाली क्रिकेट नहीं खेल सके, जिसका खामियाजा आखिरकार उनकी टीम को पूरा सीजन भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह एक प्रोफेशनल वर्ल्ड है, हमेशा आगे आना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, लेकिन हां, एक टीम के रूप में हम गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट या स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेल सके, यह बताना जल्दबाजी होगी कि क्या गलत हुआ. पूरा सीजन एक तरह से गलत हो गया, हम इस गेम को दूसरे गेम की तरह पास कर देंगे.' इस बयान से साफ है कि हार्दिक ने किसी एक खिलाड़ी को गुनहगार नहीं बताया, बल्कि पूरी टीम के प्रदर्शन को निराशाजनक करार दिया.

हार्दिक पांड्या और टीम का प्रदर्शन कैसा रहा?

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस हालत बेहद खराब रही. टीम ने लीग स्टेज तक 10 वें नंबर पर रहकर अपना सफर खत्म किया. इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने 14 में से 10 मैच हारे हैं. उसे सिर्फ 4 में जीत मिली है. इस सीजन कप्तान हार्दिक का प्रदर्शन भी खराब रहा. हार्दिक ने 14 मैचों में 216 रन बनाए, उनका औसत 18 का रहा. 10.75 की इकॉनमी से हार्दिक ने 11 विकेट निकाले. 

Topics