IPL 2024, Hardik Pandya: आईपीएल के 17 वें सीजन में हार्दिक पांड्या के लिए कुछ ठीक नहीं रहा. ना तो उनका बल्ला, चला ना गेंदबाजी में दम दिखा और ना ही कप्तानी में कोई असर छोड़ सके. रोहित शर्मा के फैंस ने पूरे सीजन उन्हें निशाने पर रखा, क्योंकि वो हिटमैन की कप्तानी छिनने से नाराज थे. मैदान पर हार्दिक की खिलाड़ियों के साथ बॉन्डिंग भी नहीं दिखी, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. मुंबई ने इस का आगाज हार के साथ किया था, आखिरी मुकाबले में भी उसे शिकस्त मिली. लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने स्वीकार किया है कि इस सीजन वे स्मार्ट क्रिकेट खेलने से चूक गए.
𝑶𝒏𝒆 𝑪𝒊𝒕𝒚. 𝑶𝒏𝒆 𝒉𝒆𝒂𝒓𝒕𝒃𝒆𝒂𝒕. 💙
Thank you for your love and support this season, Paltan. It was a tough one but just like this city, we will come back stronger.#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/5pmsLreOaN— Mumbai Indians (@mipaltan) May 17, 2024Also Read
टीम का सफर खत्म होने के बाद क्या बोले हार्दिक
लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि 'यह सीजन काफी मुश्किल रहा. वह अच्छी गुणवत्ता वाली क्रिकेट नहीं खेल सके, जिसका खामियाजा आखिरकार उनकी टीम को पूरा सीजन भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह एक प्रोफेशनल वर्ल्ड है, हमेशा आगे आना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, लेकिन हां, एक टीम के रूप में हम गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट या स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेल सके, यह बताना जल्दबाजी होगी कि क्या गलत हुआ. पूरा सीजन एक तरह से गलत हो गया, हम इस गेम को दूसरे गेम की तरह पास कर देंगे.' इस बयान से साफ है कि हार्दिक ने किसी एक खिलाड़ी को गुनहगार नहीं बताया, बल्कि पूरी टीम के प्रदर्शन को निराशाजनक करार दिया.
हार्दिक पांड्या और टीम का प्रदर्शन कैसा रहा?
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस हालत बेहद खराब रही. टीम ने लीग स्टेज तक 10 वें नंबर पर रहकर अपना सफर खत्म किया. इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने 14 में से 10 मैच हारे हैं. उसे सिर्फ 4 में जीत मिली है. इस सीजन कप्तान हार्दिक का प्रदर्शन भी खराब रहा. हार्दिक ने 14 मैचों में 216 रन बनाए, उनका औसत 18 का रहा. 10.75 की इकॉनमी से हार्दिक ने 11 विकेट निकाले.