IPL 2024, Rohit Sharma: आईपीएल के 17 वें सीजन के आगाज से लेकर अंजाम तक रोहित शर्मा चर्चा में रहे. जब हार्दिक पांड्या को उनकी जगह कप्तान बनाया गया तो ये खबरें जोरों पर थीं कि वो मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे. सभी कहने लगे कि 5 बार MI को ट्रॉफी जिताने वाला ये दिग्गज अगले सीजन किसी और टीम से खेलेंगे, क्योंकि कप्तानी छीनकर फ्रेंचाइजी ने उनके साथ ठीक नहीं किया. 11 मई को जब मुंबई का मुकाबला केकेआर के खिलाफ हुआ तो रोहित शर्मा के एक वीडियो ने तहलका मचा दिया था. यही वजह है कि अब रोहित सरेआम कुछ भी कहने से डर रहे हैं, 17 मई को जब एक व्यक्ति कैमरा लेकर उनके पास गया तो उन्हें हाथ जोड़ लिए और ऑडियो बंद करने को कहा.
Rohit Sharma - bhai yaar, audio band kar Bhai, ek audio ne to mera waat laga diya hain (please mute the audio, one audio got me in trouble) 😂🔥 pic.twitter.com/9FtM8mMxYa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2024Also Read
रोहित शर्मा 17 मई को LSG के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे. इसी दौरान वे अपने साथी क्रिकेटर धवल कुलकर्णी से बात कर रहे हैं. तभी एक शख्स ने कैमरा लेकर उनकी बातचीत कर लगे. जैसे ही रोहित की नजर कैमरामैन पर पड़ी तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए और ऑडियो म्यूट करने को कहा, रोहित ये कहते हुए दिखे कि 'पहले ही एक ऑडियो ने वाट लगा रखी है.'
केकेआर के खिलाफ वायरल वीडियो में रोहित ने क्या कहा था?
दरअसल, 11 मई को जब रोहित केकेआर के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर खेलने उतरे थे. तब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पूर्व भारतीय क्रिकेटर और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ बातचीत कर रहे थे. उस वायरल वीडियो को लेकर यह दावा किया गया था कि रोहित KKR को ज्वाइन करने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब रोहित शर्मा को डर लग रहा है कि वो कोई सीक्रेट कहें और लीक न हो जाए.
KKR has deleted that chatting video of Rohit Sharma and Abhishek Nayar. pic.twitter.com/ntuMaRo4vJ
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) May 10, 2024
कोलकाता में आखिर क्या हुआ था?
दरअसल, ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से पहले KKR ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसे फ्रेंचाइजी ने बाद में तत्काल डिलीट भी कर दिया था, जब तक वीडियो डिलीट होता वो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था. उस वीडियो में रोहित शर्मा KKR फ्रेंचाइजी से जुड़े अभिषेक नायर के साथ मुलाकात कर रहे थे, वीडियो में वे कहते हुए नजर आए थे कि 'एक-एक चीज चेंज हो रही है, मुंबई उनका घर और उसको मंदिर की तरह बनाया है. उनका क्या है वो तो अगले साल KKR में आ जाएंगे' हालांकि इन दावों का कोई ठोस सबूत नहीं है, क्योंकि ऑडियो का क्वालिटी साफ नहीं थी.
This is the deleted video , you can hear the audio by removing background noise online pic.twitter.com/XiLkpEjAlH
— Yashpal 45 (@Yaspal1235) May 10, 2024
IPL 2024 में MI और रोहित का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस हालत बेहद खराब रही. टीम ने लीग स्टेज तक 10 वें नंबर पर रहकर अपना सफर खत्म किया. इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने 14 में से 10 मैच हारे हैं. उसे सिर्फ 4 में जीत मिली है. इस सीजन रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी औसत रहा. इस दिग्गज ने 14 मैचों में 417 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 1 शतक और 1 फिफ्टी निकली.