menu-icon
India Daily

VIDEO: 'एक ऑडियो ने पूरा वाट लगा दिया है...', कैमरे के आगे क्यों हाथ जोड़ने लगे रोहित शर्मा?

IPL 2024, Rohit Sharma: रोहित शर्मा एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक कैमरा मैन से हाथ जोड़कर ऑडियो म्यूट करने की रिक्वेएस्ट कर रहे हैं, जानिए पूरा मामला...

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rohit Sharma

IPL 2024, Rohit Sharma: आईपीएल के 17 वें सीजन के आगाज से लेकर अंजाम तक रोहित शर्मा चर्चा में रहे. जब हार्दिक पांड्या को उनकी जगह कप्तान बनाया गया तो ये खबरें जोरों पर थीं कि वो मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे. सभी कहने लगे कि 5 बार MI को ट्रॉफी जिताने वाला ये दिग्गज अगले सीजन किसी और टीम से खेलेंगे, क्योंकि कप्तानी छीनकर फ्रेंचाइजी ने उनके साथ ठीक नहीं किया. 11 मई को जब मुंबई का मुकाबला केकेआर के खिलाफ हुआ तो रोहित शर्मा के एक वीडियो ने तहलका मचा दिया था. यही वजह है कि अब रोहित सरेआम कुछ भी कहने से डर रहे हैं, 17 मई को जब एक व्यक्ति कैमरा लेकर उनके पास गया तो उन्हें हाथ जोड़ लिए और ऑडियो बंद करने को कहा. 

रोहित शर्मा 17 मई को LSG के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे. इसी दौरान वे अपने साथी क्रिकेटर धवल कुलकर्णी से बात कर रहे हैं. तभी एक शख्स ने कैमरा लेकर उनकी बातचीत कर लगे. जैसे ही रोहित की नजर कैमरामैन पर पड़ी तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए और ऑडियो म्यूट करने को कहा, रोहित ये कहते हुए दिखे कि 'पहले ही एक ऑडियो ने वाट लगा रखी है.'

केकेआर के खिलाफ वायरल वीडियो में रोहित ने क्या कहा था?

दरअसल, 11 मई को जब रोहित केकेआर के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर खेलने उतरे थे. तब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पूर्व भारतीय क्रिकेटर और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ बातचीत कर रहे थे. उस वायरल वीडियो को लेकर यह दावा किया गया था कि रोहित KKR को ज्वाइन करने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब रोहित शर्मा को डर लग रहा है कि वो कोई सीक्रेट कहें और लीक न हो जाए. 

कोलकाता में आखिर क्या हुआ था?

दरअसल, ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से पहले KKR ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसे फ्रेंचाइजी ने बाद में तत्काल डिलीट भी कर दिया था, जब तक वीडियो डिलीट होता वो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था. उस वीडियो में रोहित शर्मा KKR फ्रेंचाइजी से जुड़े अभिषेक नायर के साथ मुलाकात कर रहे थे, वीडियो में वे कहते हुए नजर आए थे कि 'एक-एक चीज चेंज हो रही है, मुंबई उनका घर और उसको मंदिर की तरह बनाया है. उनका क्या है वो तो अगले साल KKR में आ जाएंगे' हालांकि इन दावों का कोई ठोस सबूत नहीं है, क्योंकि ऑडियो का क्वालिटी साफ नहीं थी. 

IPL 2024 में MI और रोहित का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस हालत बेहद खराब रही. टीम ने लीग स्टेज तक 10 वें नंबर पर रहकर अपना सफर खत्म किया. इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने 14 में से 10 मैच हारे हैं. उसे सिर्फ 4 में जीत मिली है. इस सीजन रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी औसत रहा. इस दिग्गज ने 14 मैचों में 417 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 1 शतक और 1 फिफ्टी निकली.

Topics