Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हमेशा व्यक्तिगत उपलब्धियों से ज्यादा टीम की जीत को महत्व दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने ऑरेंज कैप और रनों की रेस को लेकर अपनी बेबाक राय रखी. रोहित ने कहा कि एक सीजन में 500-600 रन बनाने का कोई मतलब नहीं, अगर टीम ट्रॉफी न जीते. उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप और मुंबई इंडियंस के इतिहास का उदाहरण देकर अपनी बात को और मजबूती दी.
बता दें कि रोहित ने मुंबई को भले ही 5 ट्रॉफी दिलाई है लेकिन वे अब तक कभी भी आईपीएल के एक सीजन में 600 रन नहीं बना सके हैं. वे आईपीएल में ऑरेंज कैप अपने नाम नहीं कर सके हैं. ऐसे में इसको लेकर उन्होंने अब करारा जवाब दिया है.
रोहित शर्मा ने यूट्यूब चैनल 'विमलवा' पर दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरा लक्ष्य कभी भी एक सीजन में निश्चित रन बनाना नहीं रहा. मैं हमेशा मैच जीतने और ट्रॉफी हासिल करने पर फोकस करता हूं. अगर आप 600-700 रन बनाते हैं, लेकिन टीम ट्रॉफी नहीं जीतती, तो उन रनों का कोई मूल्य नहीं रहता.”
रोहित ने इस बात को और स्पष्ट करने के लिए 2019 वनडे वर्ल्ड कप का जिक्र किया, जहां उन्होंने रिकॉर्ड 5 शतक और एक अर्धशतक के साथ 648 रन बनाए थे. वे टूर्नामेंट के टॉप रन-स्कोरर रहे, लेकिन भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गया. रोहित ने कहा, “2019 वर्ल्ड कप ने मुझे सिखाया कि अगर आप फाइनल तक नहीं पहुंचते और ट्रॉफी नहीं जीतते, तो 500-600 रन बनाने का क्या फायदा? यह मेरे लिए अच्छा हो सकता है लेकिन टीम के लिए नहीं.”
2025 सीजन में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं लेकिन उनकी सोच में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा, “मेरा काम बल्लेबाजी करना है. जब मैं कप्तान था, तब भी मेरा पहला रोल बल्लेबाज का था फिर कप्तान का. अब कप्तानी नहीं है लेकिन मेरा काम वही है. हमने इस बारे में काफी चर्चा की है. हमें अपनी गलतियों को दोहराने से बचना होगा. इस बार हम अच्छी स्थिति में हैं और मुझे उम्मीद है कि यह सीजन हमारे लिए शानदार होगा.”