menu-icon
India Daily

'यूक्रेन से युद्ध खत्म करना चाहते हैं पुतिन', व्हाइट हाउस में जेलेंस्की से मुलाकात में बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की. यह व्हाइट हाउस में एक उच्च स्तरीय बैठक थी. करीब 6 महीने पहले दोनों नेताओं के बीच ओवल ऑफिस में तीखी बहस हुई थी.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Trump Participates Bilateral Meeting with Ukraine President
Courtesy: X@WhiteHouse

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 18 अगस्त 2025 को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ मुलाकात की, ताकि रूस-यूक्रेन के बीच 3.5 साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति समझौते पर चर्चा की जाए. इस बैठक में यूरोपीय संघ, नाटो और कई यूरोपीय देशों के नेता भी शामिल हुए, जो इस संघर्ष के समाधान को वैश्विक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने जोर देकर कहा कि दुनिया यूक्रेन युद्ध से "थक गई" है, जो फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के साथ शुरू हुआ था, उन्होंने संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका, यूक्रेन और रूस के साथ एक त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन की संभावना जताई. ट्रंप ने कहा, "हम एक बैठक करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि अगर आज सब कुछ ठीक रहा तो हम एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे और मुझे लगता है कि ऐसा करने पर युद्ध समाप्त होने की उचित संभावना होगी.

ओवल ऑफिस में जेलेंस्की के साथ होना "सम्मान" की बात- ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "अच्छी प्रगति" हो रही है और ओवल ऑफिस में उनके साथ ज़ेलेंस्की का होना "सम्मान" की बात है. साढ़े तीन साल पुराने संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों के लिए ट्रंप को धन्यवाद देते हुए जेलेंस्की ने कहा, "हत्याओं को रोकने और इस युद्ध को रोकने के आपके व्यक्तिगत प्रयासों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हम चाहते हैं कि इसका अंत सबके लिए अच्छा हो. यूक्रेन के लोगों को बहुत कष्ट सहना पड़ा है. अपनी ओर से ट्रंप ने कहा कि प्रस्तावित त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए एक "उचित अवसर" प्रदान करेगा "अन्यथा हत्याएं जारी रहेंगी".

व्लादिमीर पुतिन युद्ध खत्म होते देखना चाहते- ट्रंप

उन्होंने कहा, "लोग मारे जा रहे हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं... मैं राष्ट्रपति को जानता हूँ, मैं खुद को भी जानता हूँ, और मेरा मानना है कि व्लादिमीर पुतिन इसे ख़त्म होते देखना चाहते हैं. हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे, हम सबके साथ काम करेंगे, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर शांति है, तो वह शांति लंबे समय तक बनी रहे. उन्होंने कहा, "हम दो साल की शांति की बात नहीं कर रहे हैं और फिर हम फिर से इसी उलझन में फंस जाएंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सब कुछ ठीक रहे. मुझे लगता है कि अगर हम शांति स्थापित कर पाते हैं, तो यह कारगर होगा. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है.

ट्रंप ने हाल ही में पुतिन से की थी मुलाकात!

ट्रंप ने हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में मुलाकात की थी, जहां युद्धविराम पर कोई सहमति नहीं बनी. इसके बाद, ट्रंप ने शांति समझौते पर जोर देते हुए जेलेंस्की पर दबाव डाला. और अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अगर चाहें तो रूस के साथ युद्ध को तुरंत समाप्त कर सकते हैं, अन्यथा वह लड़ाई जारी रख सकते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन को क्रीमिया और नाटो की सदस्यता छोड़नी होगी. ट्रंप ने दावा किया, “मैंने छह महीनों में छह संघर्ष सुलझाए.