Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटी है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत हासिल की, लेकिन इस दौरे पर सरफराज खान की कमी ने कई सवाल खड़े किए. अब सरफराज ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है.
सोमवार को बुच्ची बाबू ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए सरफराज खान ने TNCA XI के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा. मुंबई की टीम 98 रनों पर 3 विकेट खोकर संकट में थी, जब सरफराज बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और मात्र 92 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. इस शानदार पारी ने न केवल उनकी टीम को मजबूती दी, बल्कि विपक्षी गेंदबाजों पर भी दबाव बनाया.
Hundred for Sarfaraz Khan...!!
— DIVYANSH CHAUHAN (@Imchauhan28) August 18, 2025
He Scored 138*(114) runs in Buchi Babu Trophy & giving the answer to the selectors Who raised question on his fitness & Performance.
pic.twitter.com/p8SeHj85sh
सेलेक्टर्स को सरफराज का करारा जवाब
इस शतक के साथ उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी वापसी का मजबूत दावा पेश किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा रहे सरफराज को इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज किया गया था. इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर कड़ा काम किया और वजन भी कम किया, लेकिन चयनकर्ताओं का भरोसा नहीं जीत पाए. अब इस शतक के जरिए उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी प्रतिभा और जज्बा अभी भी बरकरार है.
वेस्टइंडीज सीरीज में मिलेगा मौका?
भारतीय टीम जल्द ही वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए अगले महीने टीम का चयन होना है. घरेलू परिस्थितियों में सरफराज खान की बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए, उनके चयन की संभावना प्रबल नजर आ रही है.
सरफराज का टेस्ट करियर
सरफराज खान ने अब तक 6 टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन रहा है, और उनका औसत 37 का है. सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, और उनकी यह पारी इसका ताजा उदाहरण है.