Uttar Pradesh T20 League: उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) का शानदार आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में 'काशी रुद्रास' और 'गोरखपुर लायंस' के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में काशी रुद्रास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. फिर भी, एक युवा तेज गेंदबाज की विस्फोटक बल्लेबाजी ने पूरे मैच का पासा पलट दिया.
आमतौर पर अपनी घातक गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर के लिए पहचाने जाने वाले शिवम मावी ने इस बार बल्ले से कमाल दिखाया. काशी रुद्रास की ओर से खेलते हुए मावी ने गोरखपुर लायंस के खिलाफ केवल 19 गेंदों में अर्धशतक ठोककर सबको हैरान कर दिया. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी ने काशी रुद्रास को मुश्किल स्थिति से निकालकर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की. मावी ने 21 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 6 शानदार सिक्स शामिल थे. मावि की स्ट्राइक रेट 257.14 की रही.
मुश्किल शुरुआत के बाद पलटा खेल
मैच की शुरुआत काशी रुद्रास के लिए बेहद खराब रही. 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 89 रन बनने के बाद टीम हार के कगार पर थी. लेकिन तभी शिवम मावी ने क्रीज पर कदम रखा और खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया. मावी ने शिवा सिंह के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 87 रनों की शानदार साझेदारी की. इस साझेदारी ने न केवल टीम का स्कोर मजबूत किया, बल्कि गोरखपुर लायंस के गेंदबाजों पर दबाव भी बनाया.
18वें ओवर में छक्कों की बारिश
मैच का सबसे रोमांचक पल 18वां ओवर रहा, जिसमें शिवम मावी और शिवा सिंह ने गोरखपुर लायंस के गेंदबाज शिवम शर्मा की जमकर धुनाई की. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 5 छक्के जड़े. शिवा सिंह ने शुरुआती तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए, जबकि मावी ने अगली दो गेंदों पर दो और छक्के जड़कर ओवर से कुल 31 रन बटोरे. मावी ने अपनी पारी में कुल 36 रन सिर्फ छक्कों से बनाए.