menu-icon
India Daily

बुमराह के सपोर्ट में आया पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली कपिल ब्रिगेड का गेंदबाज, वर्कलोड पर सवाल उठाने वालों की बोलती कर दी बंद!

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' में जसप्रीत बुमराह के केवल तीन मैच खेलने के फैसले का समर्थन किया है

auth-image
Edited By: Garima Singh
Chetan Sharma cricket advice
Courtesy: X

Chetan Sharma cricket advice: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए  'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' में जसप्रीत बुमराह के केवल तीन मैच खेलने के फैसले का समर्थन किया है. इस सीरीज में बुमराह ने पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट में हिस्सा लिया, जबकि मोहम्मद सिराज ने अन्य मैचों में तेज गेंदबाजी की कमान संभाली. बुमराह जो पुरानी चोटों से जूझ चुके हैं उनके वर्कलोड  मैनेजमेंट को कंट्रोल करने के लिए यह रणनीति अपनाई गई थी.   

शर्मा जो खुद पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं उन्होंने इसे समझदारी भरा कदम बताया है. उन्होंने इसकी तुलना डॉक्टरों की सलाह का पालन करने से की है. दूरदर्शन पर प्रसारित "द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो" में शर्मा ने कहा, "अगर मेडिकल टीम सलाह देती है, कि मुझे एंटीबायोटिक्स लेनी है, तो मुझे उन्हें लेना होगा." उन्होंने आगे कहा, "अगर हमारे फिजियो किसी खिलाड़ी को वर्कलोड  मैनेजमेंट के लिए कह रहे हैं, तो मुझे लगता है कि हमें उनकी बात सुननी चाहिए, क्योंकि वे बेहतर निर्णायक हैं." 

एशिया कप और टी-20 विश्व कप पर भरोसा

शर्मा ने UAE में होने वाले आगामी एशिया कप में भारतीय टीम की संभावनाओं पर विश्वास जताया. उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि जो भी चुना जाएगा वह देश के लिए सबसे बेहतर होगा. और जिस तरह का क्रिकेट हम अभी खेल रहे हैं, मुझे उस पर गर्व है कि भारत ने इंग्लैंड में कैसा प्रदर्शन किया." उन्होंने आगे कहा, "और मुझे पूरा विश्वास है कि हम निश्चित रूप से एशिया कप (टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा) जीतेंगे, क्योंकि इसके तुरंत बाद हम भारत में टी-20 विश्व कप (2026 में) खेलेंगे." शर्मा ने घरेलू मैदान पर विश्व कप की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, "जब आप अपने ही मैदान पर 'वर्ल्ड कप' खेल रहे हों तो यह बहुत बड़ी बात होती है. अगर इरादा सही हो, तो नतीजे भी अच्छे ही होंगे."

बेस्ट टीम चयन की वकालत

इंग्लैंड सीरीज में चार शतक लगाने वाले टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली एशिया कप टीम में शामिल करने के सवाल पर शर्मा ने कहा, "देखिए, यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे क्या देखते हैं. मेरी राय मायने नहीं रखती, क्योंकि मैं अब अध्यक्ष नहीं हूं, इसलिए मैं केवल यही कहूंगा कि बेस्ट टीम का चयन किया जाना चाहिए." उन्होंने भारतीय क्रिकेट की गहराई की तारीफ करते हुए कहा, "हमारे पास इतने अच्छे क्रिकेटर हैं कि सिर्फ शीर्ष 15 ही नहीं, बल्कि अगर शीर्ष 30 भी चुने जाएं, तो वे सभी बहुत अच्छे हैं. मुझे उन पर सचमुच गर्व है."