राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी वैवाहिक जिंदगी से बेहद परेशान होकर शनिवार को एक खौफनाक कदम उठा लिया. तलाक की तारीख नजदीक आते ही पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि खून-खराबे में बदल गया. कांस्टेबल ने पहले पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला किया और फिर खुदकुशी कर ली. इस घटना से न केवल झुंझुनू बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
झुंझुनू जिले में तैनात आरएसी कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल और उसकी पत्नी कविता देवठिया की शादी सात साल पहले हुई थी. दोनों के रिश्ते में पिछले दो साल से तनाव था और मामला अदालत तक पहुंच चुका था. 20 अगस्त को दोनों की तलाक की सुनवाई होनी थी. इसी बीच 18 अगस्त को राजकुमार छुट्टी लेकर झुंझुनू आया और पत्नी-बेटे से मिलने किराए के मकान पर गया. विवाद बढ़ा तो गुस्से में उसने तलवार से पत्नी कविता और छह साल के बेटे पर हमला कर दिया. कविता का एक हाथ बुरी तरह कट गया और वह खून से लथपथ हो गई, जबकि बेटे की गर्दन पर गहरी चोट आई.
चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक राजकुमार वहां से भाग निकला. घायल पत्नी और बेटे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. कविता की हालत नाजुक होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसका काफी खून बह गया था और उसका एक हाथ हमेशा के लिए खराब हो गया. बेटा भी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है.
घटना के लगभग तीन घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. जांच में पता चला कि यह राजकुमार का ही शव है. संभावना जताई जा रही है कि उसने अपनी कार अंडरपास के पास खड़ी की और तेज रफ्तार ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. मौके से पुलिस को उसका मोबाइल मिला, जिसमें एक वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग थी. इसमें राजकुमार ने पत्नी पर हरियाणा के युवक विक्रम के साथ संबंध होने और गर्भवती होने का आरोप लगाया. उसने कहा कि कविता उसे तलाक देने के लिए दबाव बना रही थी और लगातार धमकियां मिल रही थीं.
जांच में पुलिस को 12 जुलाई का एक लिखित समझौता पत्र भी मिला, जिसमें राजकुमार और कविता ने तय किया था कि वे अपने विवाद में परिवारों को शामिल नहीं करेंगे और अपनी-अपनी कमाई से अलग रहेंगे. पत्र में यह भी लिखा गया था कि राजकुमार विक्रम को परेशान नहीं करेगा. इसके बावजूद विवाद गहराता गया और आखिरकार खौफनाक अंजाम तक पहुंच गया.