menu-icon
India Daily

कांस्टेबल ने तलाक की सुनवाई से पहले पत्नी और बेटे पर किया तलवार से हमला, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

राजस्थान के झुंझुनू में छुट्टी पर आए एक आरएसी कांस्टेबल ने तलाक की सुनवाई से ठीक पहले अपनी पत्नी और छह साल के बेटे पर तलवार से हमला कर दिया. पत्नी और बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जबकि हमले के कुछ घंटों बाद कांस्टेबल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
CONSTABLE WITH HIS WIFE
Courtesy: WEB

राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी वैवाहिक जिंदगी से बेहद परेशान होकर शनिवार को एक खौफनाक कदम उठा लिया. तलाक की तारीख नजदीक आते ही पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि खून-खराबे में बदल गया. कांस्टेबल ने पहले पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला किया और फिर खुदकुशी कर ली. इस घटना से न केवल झुंझुनू बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

झुंझुनू जिले में तैनात आरएसी कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल और उसकी पत्नी कविता देवठिया की शादी सात साल पहले हुई थी. दोनों के रिश्ते में पिछले दो साल से तनाव था और मामला अदालत तक पहुंच चुका था. 20 अगस्त को दोनों की तलाक की सुनवाई होनी थी. इसी बीच 18 अगस्त को राजकुमार छुट्टी लेकर झुंझुनू आया और पत्नी-बेटे से मिलने किराए के मकान पर गया. विवाद बढ़ा तो गुस्से में उसने तलवार से पत्नी कविता और छह साल के बेटे पर हमला कर दिया. कविता का एक हाथ बुरी तरह कट गया और वह खून से लथपथ हो गई, जबकि बेटे की गर्दन पर गहरी चोट आई.

अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष

चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक राजकुमार वहां से भाग निकला. घायल पत्नी और बेटे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. कविता की हालत नाजुक होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसका काफी खून बह गया था और उसका एक हाथ हमेशा के लिए खराब हो गया. बेटा भी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है.

ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

घटना के लगभग तीन घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. जांच में पता चला कि यह राजकुमार का ही शव है. संभावना जताई जा रही है कि उसने अपनी कार अंडरपास के पास खड़ी की और तेज रफ्तार ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. मौके से पुलिस को उसका मोबाइल मिला, जिसमें एक वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग थी. इसमें राजकुमार ने पत्नी पर हरियाणा के युवक विक्रम के साथ संबंध होने और गर्भवती होने का आरोप लगाया. उसने कहा कि कविता उसे तलाक देने के लिए दबाव बना रही थी और लगातार धमकियां मिल रही थीं.

रिश्ते की कड़वाहट और समझौता पत्र

जांच में पुलिस को 12 जुलाई का एक लिखित समझौता पत्र भी मिला, जिसमें राजकुमार और कविता ने तय किया था कि वे अपने विवाद में परिवारों को शामिल नहीं करेंगे और अपनी-अपनी कमाई से अलग रहेंगे. पत्र में यह भी लिखा गया था कि राजकुमार विक्रम को परेशान नहीं करेगा. इसके बावजूद विवाद गहराता गया और आखिरकार खौफनाक अंजाम तक पहुंच गया.