menu-icon
India Daily

नीरज चोपड़ा के 'भाई' अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में हुआ बैन, पाकिस्तान को ओलंपिक में दिलाया था गोल्ड

Arshad Nadeem Instagram blocked in India: पाकिस्तान के ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का इंस्टाग्राम भारत में ब्लॉक हो गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Pakistani javelin thrower Olympic gold Medalist Arshad Nadeem Instagram blocked in India Neeraj Chop
Courtesy: Social Media

Arshad Nadeem Instagram blocked in India: पाकिस्तान के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद ही उनका अकाउंट ब्लॉक हुआ है. अब उनकी इंस्टाग्राम आईडी खोलने पर अकाउंट नॉट अवेलेबल इन इंडिया इन इंडिया लिखा हुआ आता है.

अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड जीता था. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने उन्हें NC क्लासिक जैवलीन इवेंट में भी निमंत्रण दिया था. लेकिन आतंकी हमले के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया. हालांकि, बाद में इनविटेशन को रद्द कर दिया गया था. 

Arshad Nadeem
भारत में ब्लॉक हुआ अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट.

पेरिस ओलंपिक में अरशद नदीम ने रचा था इतिहास

नदीम ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचते हुए पुरुषों की स्पर्धा के इतिहास में सबसे लंबे भाला फेंकने का ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर पेरिस में गोल्ड मेडल जीता था. भारतीय जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. 92.97 मीटर के थ्रो के साथ, अब अरशद नदीम पुरुषों की भाला फेंक के इतिहास में छठे सबसे लंबे थ्रो का रिकॉर्ड रखते हैं.

नीरज ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और देश-विरोधी आरोपों का जवाब दिया था. उन्होंने लिखा था, "मैं आमतौर पर कम बोलता हूँ, लेकिन जब बात गलत चीजों या मेरे देशप्रेम और परिवार के सम्मान पर सवाल उठाने की आती है, तो मैं चुप नहीं रहूँगा. अर्शद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में बुलाने के मेरे फैसले पर इतनी नफरत और गाली-गलौज हुई है. मेरे परिवार को भी नहीं छोड़ा गया."

 उन्होंने कहा कि अरशद को दिया गया निमंत्रण एक एथलीट से दूसरे एथलीट के लिए था, बस इतना ही. NC क्लासिक का मकसद दुनिया के बेहतरीन एथलीट्स को भारत लाना और देश में विश्व-स्तरीय खेल आयोजन करना था. नीरज ने यह भी बताया कि पहलगाम हमले से दो दिन पहले ही उन्होंने अरशद को निमंत्रण भेजा था.