Paris Olympics 2024: इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 चल रहे हैं. इन गेम्स के 14वें दिन भारत के युवा रेसलर अमन सहरावत ने कमाल कर दिया. वे 21 साल 24 दिन की उम्र में भारत के सबसे युवा ओलंपिक मेडलिस्ट बन गए हैं. शुक्रवार को उन्होंने रेसलिंग में भारत को पहला मेडल दिलाया. अमन ने प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है. पदक पर कब्जा करने के बाद से ही उन्होंने देशभर से बधाई मिल रही है. हर कोई अमन के बारे में जानना चाहता है.
कौन हैं अमन सहरावत?
🇮🇳🙌 𝗕𝗿𝗶𝗻𝗴𝗶𝗻𝗴 𝗽𝗿𝗶𝗱𝗲 𝘁𝗼 𝗼𝘂𝗿 𝗻𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻! Aman Sehrawat wins India's sixth medal at #Paris2024 with a fantastic win over Darian Toi Cruz.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 9, 2024
🥉 Here's a look at all of India's medallists at the Paris Olympics so far.@Media_SAI @WeAreTeamIndia@Paris2024
👉… pic.twitter.com/LRbd4JPAVF
11 साल की उम्र में मां-बाप को खोया
अमन का जन्म 2003 में हुआ था. उसने 11 साल की उम्र में अपने मां-बाप खो दिए थे. अमन के दादा ने उनका पालन पोषण किया और इस हादसे से उबरने में उनकी मदद की. इसमें उनकी मौसी का भी बहुत बड़ा त्याग है. उन्होंने अमन को अपने बेटे की तरह पाला.
🇮🇳🔥 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮'𝘀 𝗲𝗹𝗶𝘁𝗲 𝘄𝗿𝗲𝘀𝘁𝗹𝗲𝗿𝘀! A terrific achievement for Aman Sehrawat as he becomes the first Indian wrestler to win a medal at the Paris Olympics.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 9, 2024
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗮𝗴𝗲 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗮𝘁𝗵𝗹𝗲𝘁𝗲𝘀… pic.twitter.com/ldodJOBbY9
पिता का सपना पूरा करूंगा
दरअसल, अमन जब 11 साल का था, जब उसकी मां दुनिया छोड़कर चली गई. बेटा डिप्रेशन में न चला जाए, इसलिए पिता ने उसे कुश्ती में डाल दिया, फिर 6 महीने बाद पिता का भी निधन हो गया. यह अमन के लिए बड़ा झटका था. अमन की मौसी के अनुसार, अमन के पिता का सपना था कि घर में कोई न कोई पहलवानी करे और भारत के लिए मेडल जीते. अमन ने कहा था पिता का सपना जरूर पूरा करूंगा. अब उन्होंने महज 21 साल की उम्र में देश को 57 किग्रा कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है.
इंस्पिरेशन रवि दहिया हैं
अमन के इंस्पिरेशन रवि दहिया हैं, जो भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल दिला चुके हैं. खास बात ये है कि अपने इंस्पिरेशन यानी रवि दहिया को हराकर ही अमन ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी किया था.
अमन ने अपने कमरे में लिखा है 'आसान होता तो हर कोई कर लेता'. इसी को उन्होंने अपनी टैग लाइन बनाया और इतिहास रच दिया.