Solar Eclipse 2025: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा वायरल हो रहा है कि 2 अगस्त 2025 को पूरी दुनिया 6 मिनट के लिए अंधेरे में डूब जाएगी. कहा जा रहा है कि यह घटना 100 साल में एक बार होती है. लोग इस खबर को शेयर भी कर रहे हैं, लेकिन असल में इसमें कोई सच्चाई नहीं है. वैज्ञानिकों और खगोलशास्त्रियों ने इस बात को साफ तौर पर नकारा है और बताया है कि ऐसा कोई भी ब्लैकआउट 2 अगस्त 2025 को नहीं होने वाला है.
असल में, नासा के खगोलीय आंकड़ों के मुताबिक 2 अगस्त 2027 को एक खास सूर्यग्रहण होने वाला है, जो अपने आप में एक दुर्लभ खगोलीय घटना होगी. यह सूर्यग्रहण जरूर खास है लेकिन यह पूरी धरती को अंधेरे में नहीं डुबोएगा, और न ही यह 2025 में होने वाला है.
2 अगस्त 2027 को जो सूर्यग्रहण लगेगा, उसे "सदी का सबसे लंबा ग्रहण" कहा जा रहा है. यह ग्रहण कुल 6 मिनट 22 सेकंड तक रहेगा, जो कि 1991 के बाद का सबसे लंबा आंशिक अंधकार होगा. यह ग्रहण यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व के कुछ इलाकों से दिखाई देगा. इसमें 11 देश जैसे स्पेन, मिस्र, सऊदी अरब और सोमालिया शामिल होंगे, लेकिन पूरी दुनिया इससे प्रभावित नहीं होगी.
यह पूर्ण सूर्यग्रहण केवल एक खास पट्टी में ही पूरी तरह से दिखेगा और बाकी जगहों पर आंशिक रूप में नजर आएगा. इसका असर भारत, अमेरिका या दक्षिण अमेरिका जैसे बड़े हिस्सों में नहीं होगा.
पूर्ण सूर्यग्रहण तब होता है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है और कुछ समय के लिए सूर्य की रोशनी को पूरी तरह रोक देता है. इस दौरान दिन में अंधेरा सा छा जाता है, और आसमान में आप सूर्य के चारों ओर एक हल्की चमकदार रेखा (कोरोना) देख सकते हैं. यह नजारा बेहद खूबसूरत और दुर्लभ होता है.
लेकिन ध्यान रहे, यह अंधकार पूरी पृथ्वी पर नहीं होता, बल्कि एक संकीर्ण क्षेत्र में ही देखा जा सकता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फैल रही 6 मिनट के "ग्लोबल ब्लैकआउट" की बात सिर्फ अफवाह है.
हां, 2025 में एक आंशिक सूर्यग्रहण जरूर लगेगा, जो 21 सितंबर को दिखाई देगा. इसमें चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह नहीं बल्कि आंशिक रूप से ढकेगा. इससे सूर्य अर्धचंद्र की तरह दिखाई देगा, लेकिन अंधेरा नहीं होगा और यह किसी खास जगह पर ही नजर आएगा.