Aman Sehrawat: पेरिस ओलिंपिक में भारतीय रेसलर अमन सहरावत का ब्रॉन्ज मेडल मैच प्यूरुटो रिको के डरलिन तुई क्रूज से हुआ. 57 किलो कैटेगरी के इस मुकाबले में अमर सहरावत ने बाजी मारते हुए भारत को पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. अमन सहरावत ने अपने प्रतिद्वंदि डरलिन तुई क्रूज को 13-5 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. दोनों राउंड में मात दी. सेमीफाइनल में हारने के बाद अमन सेहरावत के पास मेडल जीतने के आखिरी मौका था. इस मौके को उन्होंने बखूबी भुनाया.
अमन सहरावत ने डरलिन तुई क्रूज को 13-5 के अंतर से मात देते हुए भारत को ब्रान्ज मेडल दिलाया. पहले राउंड में ही अमन ने बढ़त बना ली थी. पहले राउंड का खेल खत्म होने के बाद अमन 6-3 से आगे थे. वहीं, दूसरे राउंड में उन्होंने 7 अंक की लीड लेकर 13-5 के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया. जीत के बाद भारतीय रेसलर ने कहा कि उनकी यह जीत उनके दिवंगत माता-पिता और पूरे भारत को समर्पित है.
🇮🇳🥉 𝗙𝗔𝗡𝗧𝗔𝗦𝗧𝗜𝗖 𝗕𝗥𝗢𝗡𝗭𝗘! Many congratulations to Aman Sehrawat on winning India's 5th Bronze medal at #Paris2024.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 9, 2024
🤼♂ A top performance from him to defeat Darian Toi Cruz and claim his first-ever Olympic medal.
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿… pic.twitter.com/6ZeyPSYXfN
अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमन सहरावत को बधाई दी. पीएम ने एक्स पर लिखा- "हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और गर्व है! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई. उनकी लगन और दृढ़ता साफ़ तौर पर दिखाई देती है. पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है."
More pride thanks to our wrestlers!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2024
Congratulations to Aman Sehrawat for winning the Bronze Medal in the Men's Freestyle 57 kg at the Paris Olympics. His dedication and perseverance are clearly evident. The entire nation celebrates this remarkable feat.
इस मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के 5 ब्रान्ज मेडल हो चुके हैं, जबकि एक सिल्वर मेडल भारत की झोली में आ चुका है. लगातार 5वें ओलिंपिक गेम्स में रेसलिंग में भारत ने पदक जीता है. भारतीय रेसलर्स 2008 के बाद से ही ओलिंपिक गेम्स में मेडल जीतते आ रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ओलंपिक गेम्स में कुश्ति में भारत का दबदबा रहा है.
अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पेरिस ओलंपिक में भारत के कुल 6 मेडल हो चुके हैं. इससे पहले गुरुवार को गुरुवार को नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 89.45 मीटर के साथ अपने करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था.
अमन 11 साल के थे तब उनकी मां चल बसी थीं. बेटा डिप्रेशन में न चला जाए, इसलिए पिता ने अमन को कुश्ती में डाल दिया. मां के गुजर जाने के 6 महीने बाद अमन के पिता जी भी चल बसे. माता-पिता के देहांत के बाद अमन अपने मौसी के यहां रहने लगे थे. उनकी मौसी ही ने उनका पालन-पोषण किया. अमन ने अपने दिवंगत माता-पिता और हिंदुस्तान को अपना मेडल समर्पित किया.