Paris Olympic 2024 Medal tally: इन दिनों पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम है. खेल प्रेमी इन गेम्स में बेहद रुचि ले रहे हैं और पल-पल के अपडेट के साथ बने हुए हैं. फ्रांस की राजधानी में चल रहे खेलों के इस महाकुंभ ने 5 दिन पूरे कर लिए हैं. इस बीच मेडल टैली में देशों के बीच गजब का घमासान मचा हुआ है. खिलाड़ी अपने अपने खेल में जीतकर देश को आगे ले जाने में जुटे हुए हैं. भारत ने अब तक दो मेडल अपने नाम किए हैं.
Also Read
Plenty of movement on the Medal Tally as the Aussies remain in the Top 4, whilst the United States DROP a place 👀
↳ Olympic Games Paris 2024. Every Event. Ad-free. Live & On Demand. Biggest Moments in 4K on Stan Sport.#StanSportAU #Paris2024 #Olympics pic.twitter.com/2mYrtMHu3x— Stan Sport (@StanSportAU) July 31, 2024
पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले देश
1. चाइन
पेरिस ओलंपिक में 5 दिन बार चाइना नंबर एक पर है, जिसने अब तक 19 मेडल जीते हैं, इनमें 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इतने गोल्ड मेडल अभी तक किसी भी दूसरे देश ने नहीं जीते हैं.
2. फ्रांस
दूसरे नंबर पर फ्रांस है, जिसने कुल 16 मेडल जीते हैं. इस देश के पास 8 गोल्ड, 10 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल हैं.
3. जापान
तीसरे नंबर पर जापान का नाम है, जिसने अब तक 15 मेडल जीते हैं, इनमें 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं.
4. ऑस्ट्रेलिया
चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने अब तक कुल 16 मेडल जीते हैं, इनमें 7 गोल्ड, 6 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
भारत का नंबर 39वां
भारत का 39वां नंबर है, जिसने अब तक 2 मेडल जीते हैं. मनु भाकर ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट, मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल दिलाए हैं.