menu-icon
India Daily

Paris Olympics 2024: आज एक्शन में दिखेंगे मनु भाकर, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, ये रहा 1 अगस्त का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024 Day 6 Schedule 1 August: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु 1 अगस्त से शुरू होने वाले नॉकआउट चरण के साथ पेरिस 2024 ओलंपिक में दिग्गजों से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. भारत के एथलीट आज बैडमिंटन, गोल्फ, निशानेबाजी, हॉकी, मुक्केबाजी और तीरंदाजी में जलवा दिखाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Paris Olympics Day 6 Schedule
Courtesy: Twitter

Paris Olympics 2024 Day 6 Schedule 1 August: इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम है. इन खेलों में आज छठवां दिन है. भारत ने अब तक इन खेलों में 2 मेडल अपने नाम किए हैं. अब 1 अगस्त यानी आज भारतीय एथलीट गोल्फ, निशानेबाजी, हॉकी, मुक्केबाजी और तीरंदाजी में खेलते हुए नजर आएंगे. चलिए नीचे जानते हैं छठवें दिन में भारत का शेड्यूल कैसा रहने वाला है.

एथलेटिक्स

20 किमी पैदल चाल (आकाशदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंज)- सुबह 11.00 बजे

गोल्फ
पुरुष व्यक्तिगत- गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा, दोपहर 12.30 बजे

शूटिंग

  • 25 मीटर पिस्टल महिला प्री इवेंट ट्रेनिंग (मनु भाकर), दोपहर 12.30 बजे
  • 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन ( पुरुष फाइनल), स्वप्निल कुसाले-दोपहर 1.00 बजे
  • 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला क्वालीफिकेशन), सिफत कौर सामरा और अंजुम मौदगिल, दोपहर 3.30 बजे


हॉकी
भारत बनाम बेल्जियम (ग्रुप मैच), दोपहर 1.30 बजे

बॉक्सिंग
महिला फ्लाईवेट (प्री-क्वार्टरफाइनल), निकहत जरीन बनाम यू वू (चीन), दोपहर 2.30 बजे

तीरंदाजी

पुरुष व्यक्तिगत (1/32 एलिमिनेशन), प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन), दोपहर 2.31 बजे
पुरुष व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन), दोपहर 3.10 बजे से

टेबल टेनिस
महिला सिंगल्स (क्वार्टर फाइनल), दोपहर 1.30 बजे से

नौकायन

  • पुरुष डिंगी रेस एक, विष्णु सरवनन- दोपहर 3.45 बजे.
  • पुरुष डिंगी रेस 2, विष्णु सरवनन- रेस 1.00 के बाद.
  • महिला डिंगी रेस एक, नेथ्रा कुमानन- शाम 7.05 बजे.
  • महिला डिंगी रेस दो, नेथ्रा कुमानन- रेस 1.00 के बाद.

बैडमिंटन

  • पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल - सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम आरोन चिया/सोह वूई यिक (MAS) - शाम 4:30 बजे
  • पुरुष एकल राउंड ऑफ 16 - एचएस प्रणॉय बनाम लक्ष्य सेन - शाम 5:40 बजे
  • महिला एकल राउंड ऑफ़ 16 - पीवी सिंधु बनाम हे बिंग जिओ (CHN) - रात 10:00 बजे