PKL 12 Auction: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन की नीलामी में एक हैरान करने वाला मोड़ आया, जब कबड्डी के सबसे बड़े सितारे और 'डुबकी किंग' के नाम से मशहूर परदीप नरवाल को कोई खरीददार नहीं मिला. यह खबर फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है, क्योंकि परदीप न केवल लीग के सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं, बल्कि तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स को खिताब दिलाने में भी उनकी अहम भूमिका रही थी.
31 मई और 1 जून, 2025 को मुंबई में हुई PKL 12 की नीलामी में परदीप नरवाल की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी. लेकिन उनकी हालिया फॉर्म और पिछले कुछ सीजनों में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई. पिछले सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए परदीप ने 20 मैचों में सिर्फ 111 रेड पॉइंट्स हासिल किए, जो उनके पुराने रिकॉर्ड की तुलना में काफी कम थे.
परदीप नरवाल का प्रो कबड्डी लीग में करियर किसी परीकथा से कम नहीं है. उन्होंने सीजन 2 में बेंगलुरु बुल्स के साथ डेब्यू किया था, लेकिन असली पहचान उन्हें सीजन 3 से 7 तक पटना पाइरेट्स के साथ मिली. इस दौरान उन्होंने 121, 133, 369, 233 और 304 रेड पॉइंट्स बनाए और पटना को लगातार तीन खिताब (सीजन 3, 4 और 5) जिताने में अहम भूमिका निभाई.
उनकी मशहूर 'डुबकी' तकनीक ने उन्हें 'डुबकी किंग' का खिताब दिलाया. परदीप ने PKL इतिहास में 190 मैचों में 1810 रेड पॉइंट्स बनाए, जिसमें 82 सुपर रेड्स और 88 सुपर 10 शामिल हैं. 2021 में यूपी योद्धास ने उन्हें 1.65 करोड़ रुपये में खरीदकर PKL का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था.
नीलामी के नियमों के अनुसार, अनसोल्ड खिलाड़ियों को दूसरे दिन दोबारा बोली के लिए मौका मिलता है. परदीप के फैंस को उम्मीद है कि कोई फ्रेंचाइजी उन्हें बेस प्राइस पर या फिर थोड़ा अधिक दाम पर अपने खेमे में शामिल करे. इससे पहले भी सीजन 9 में राहुल चौधरी पहले दिन अनसोल्ड रहे थे. हालांकि, बाद में दूसरे दिन जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें खरीद लिया था.