राजधानी दिल्ली के मैदनगढ़ी क्षेत्र में मंगलवार को हुए ट्रिपल हत्याकांड ने पूरे इलाके को में सनसनी फैला दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने धारदार हथियार से अपने पिता, मां और छोटे भाई पर हमला कर उनकी जान ले ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी मृत दंपत्ति का बेटा है जिसने मंगलवार दोपहर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. उसने धारदार हथियार से पहले अपने पिता और मां पर हमला किया और फिर अपने छोटे भाई को भी नहीं छोड़ा. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हमले के बाद आरोपी फरार हो गया और अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से पुलिस को मिली. जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो घर के अंदर तीनों परिजनों के शव खून से लथपथ हालत में पड़े थे. तुरंत ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बीच, वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जरूरी जांच के निर्देश दिए.
पुलिस का कहना है कि अब तक हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है. शुरुआती जांच में परिवारिक विवाद की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा, लेकिन अधिकारी हर पहलू की गहराई से जांच कर रहे हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आरोपी के व्यवहार और पारिवारिक रिश्तों से जुड़े संकेत मिल सकें.
पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं. अलग-अलग इलाकों में दबिश दी जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और तब हत्या के पीछे का सच भी सामने आ जाएगा. फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.