menu-icon
India Daily

शख्स ने मां-बाप और छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, घर के अंदर खून से लथपथ मिले शव, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली के मैदनगढ़ी इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने ही माता-पिता और छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है. हत्या के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
murder
Courtesy: web

राजधानी दिल्ली के मैदनगढ़ी क्षेत्र में मंगलवार को हुए ट्रिपल हत्याकांड ने पूरे इलाके को में सनसनी फैला दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने धारदार हथियार से अपने पिता, मां और छोटे भाई पर हमला कर उनकी जान ले ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी मृत दंपत्ति का बेटा है जिसने मंगलवार दोपहर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. उसने धारदार हथियार से पहले अपने पिता और मां पर हमला किया और फिर अपने छोटे भाई को भी नहीं छोड़ा. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हमले के बाद आरोपी फरार हो गया और अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

वारदात का हुआ खुलासा

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से पुलिस को मिली. जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो घर के अंदर तीनों परिजनों के शव खून से लथपथ हालत में पड़े थे. तुरंत ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बीच, वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जरूरी जांच के निर्देश दिए.

हत्या की वजह पर सस्पेंस

पुलिस का कहना है कि अब तक हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है. शुरुआती जांच में परिवारिक विवाद की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा, लेकिन अधिकारी हर पहलू की गहराई से जांच कर रहे हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आरोपी के व्यवहार और पारिवारिक रिश्तों से जुड़े संकेत मिल सकें.

पुलिस की जांच और आरोपी की तलाश

पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं. अलग-अलग इलाकों में दबिश दी जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और तब हत्या के पीछे का सच भी सामने आ जाएगा. फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.