menu-icon
India Daily

PBKS vs MI, Qualifier 2: पंजाब और मुंबई में फाइनल के लिए होगी जोरदार भिड़ंत, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

PBKS vs MI, Qualifier 2: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा क्वालीफायर में खेला जाना है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं कि आखिर इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर नजर डालने वाले हैं.

Hardik Pandya Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

PBKS vs MI, Qualifier 2:  आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार के बाद वापसी की कोशिश में होगी. 

दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी और अब वह पंजाब के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी. ऐसे में इस मुकाबले के लिए हम दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालने वाले हैं.

दोनों टीमों का हाल

पंजाब किंग्स को पिछले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में निराशा हाथ लगी थी. उनकी बल्लेबाजी में स्थिरता की कमी दिखी, और गेंदबाज भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजी भी लाजवाब रही. मुंबई इस लय को बरकरार रखना चाहेगी.

चोट और टीम चयन की चुनौतियां

पंजाब किंग्स के लिए युजवेंद्र चहल की फिटनेस चिंता का विषय है. वह टीम के प्रमुख स्पिनर हैं, और उनकी मौजूदगी पंजाब को आत्मविश्वास दे सकती है. अगर चहल फिट नहीं हुए, तो टीम को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए दीपक चाहर की फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है.

इसके अलावा, पिच की स्थिति को देखते हुए मुंबई यह तय करेगी कि क्या स्पिनर कर्ण शर्मा को मौका देना है या नहीं. दोनों टीमें इस अहम मुकाबले के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारना चाहेंगी.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, काइल जैमिसन

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सैंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.

Topics