menu-icon
India Daily

Video: 'मैं सिलेक्टर नहीं हूं', श्रेयस अय्यर के न चुने जाने पर रिपोर्टर से ऐसा क्यों बोले हेड कोच गौतम गंभीर?

इसे लेकर जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वह कोई सिलेक्टर नहीं हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Gautam Gambhir

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे के लिए न चुने जाने के सवाल पर हैरान कर देने वाला जवाब दिया है. दरअसल, जून में भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में परफार्म करने वाले श्रेयस अय्यर को नहीं चुना गया. इसे लेकर जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वह कोई सिलेक्टर नहीं हैं.

30 वर्षीय श्रेयस अय्यर ODI टीम के नियमित सदस्य हैं. लेकिन फरवरी 2024 से वह टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हुई 2024 में टेस्ट सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. रणजी में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया. 6 मैचों में अय्यर ने 68.57 की औसत से 480 रन बनाए थे. 

मैं सिलेक्टर नहीं हूं- गौतम गंभीर

गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल टूर्नामेंट में एक रिपोर्टर ने गौतम गंभीर से पूछा कि आखिर श्रेयस अय्यर का सिलेक्शन क्यों नहीं हुआ? इस प्रश्न के जवाब में गौतम गंभीर कहते हैं, "मैं सिलेक्टर नहीं हूं."

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. वह विराट कोहली की जगह शायद नंबर 4 पर बैटिंग करें. इस सीरीज में करुण नायर और शार्दुल की वापसी हुई है.  इसके साथ साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन और अर्शदीप सिंह को भी चुना गया है. 

2024 में श्रेयस अय्यर के साथ काम कर चुके हैं गौतम गंभीर

आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर और गौतम गंभीर ने साथ काम किया था. श्रेयस की कप्तानी और गौतम की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की विजेता बनी थी. 

Topics