menu-icon
India Daily

IPL 2025, PBKS vs RCB: अगर बारिश ने पहले क्वालीफायर में डाली खलल तो किस टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट, पढ़ें पूरी डिटेल्स

IPL 2025, PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर ये मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है, तो फिर क्या होने वाला है.

Shreyas Iyer Virat Kohli
Courtesy: Social Media

IPL 2025, PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर 29 मई को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में शानदार फॉर्म में रही हैं और पहली बार IPL ट्रॉफी जीतने की दहलीज पर खड़ी हैं. लेकिन अगर बारिश ने इस बड़े मुकाबले में खलल डाला, तो क्या होगा? 

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया. वहीं, RCB ने भी 14 में से 9 मैच जीतकर दूसरा स्थान पाया. दोनों टीमें IPL खिताब की प्रबल दावेदार हैं. क्वालीफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जो 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

बारिश की संभावना और नियम

चंडीगढ़ में 29 मई को बारिश की संभावना बेहद कम है, जो दोनों टीमों के लिए अच्छी खबर है. लेकिन अगर बारिश मैच में खलल डालती है और खेल पूरा नहीं हो पाता, तो इसका बड़ा असर RCB पर पड़ेगा. IPL नियमों के मुताबिक, अगर क्वालीफायर 1 बारिश की वजह से रद्द हो जाता है और कोई नतीजा नहीं निकलता, तो लीग स्टेज में बेहतर स्थान वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.

इस स्थिति में पंजाब किंग्स, जो टेबल-टॉपर रही, फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी. क्वालीफायर 1 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, इसलिए बारिश होने पर PBKS को फायदा होगा.

हारने वाली टीम को मिलेगा दूसरा मौका

क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का मौका होगा. हारी हुई टीम क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी. एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा.

गुजरात टाइटंस इस सीजन में ज्यादातर समय टॉप पर रही, लेकिन आखिरी दो मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हारने के बाद उनकी रन रेट खराब हो गई, और वे टॉप-2 से चूक गए. वहीं, मुंबई इंडियंस ने धीमी शुरुआत के बाद शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई

Topics