menu-icon
India Daily

इंग्लैंड दौरे से पहले शुभमन गिल को मिली बड़ी चेतावनी, रिकी पोंटिंग की नहीं मानी सलाह तो होंगे बुरी तरह से फेल

Shubman Gill: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने बड़ी सलाह दी है. पोंटिंग का कहना है कि गिल को इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी को छोड़कर बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है.

Shubman Gill
Courtesy: Social Media

Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी चेतावनी दी है. 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में गिल की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों की कड़ी परीक्षा होगी. पोंटिंग का मानना है कि गिल को अपनी बल्लेबाजी की स्थिति बदलकर नंबर 4 पर उतरना चाहिए, वरना मुश्किल परिस्थितियों में वे असफल हो सकते हैं.

रिकी पोंटिंग ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि शुभमन गिल की वनडे और टी20 फॉर्म शानदार रही है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अभी अपनी बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “नए कप्तान के रूप में गिल को अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना होगा, जो आसान नहीं होगा.” पोंटिंग ने सुझाव दिया कि नंबर 3 के बजाय नंबर 4 पर बल्लेबाजी करके गिल कप्तानी के दबाव से थोड़ा राहत पा सकते हैं.

गिल की कप्तानी पर भरोसा

पोंटिंग ने गिल की कप्तानी की तारीफ की और कहा कि भारत ने उन पर सही दांव लगाया है. उन्होंने बताया कि पिछले साल सिडनी टेस्ट में जब रोहित शर्मा नहीं खेले और जसप्रीत बुमराह चोटिल थे, तब उन्होंने गिल को कप्तान के रूप में देखा था. पोंटिंग ने कहा, “गिल गुजरात टाइटंस के लिए शानदार कप्तानी कर चुके हैं. वह जिम्मेदारी से घबराते नहीं हैं और उनका दिमाग शांत रहता है. वह अगले 10 साल तक भारतीय क्रिकेट का बड़ा हिस्सा होंगे.”

बल्लेबाजी में मानसिक दृढ़ता की कमी

32 टेस्ट मैचों में गिल ने अपनी प्रतिभा दिखाई है, लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में उनकी बल्लेबाजी में कमियां उजागर हुई हैं. पोंटिंग का मानना है कि गिल की तकनीक में कोई बड़ी खामी नहीं है, लेकिन उनकी मानसिक एकाग्रता में कमी है.

उन्होंने कहा, “टेस्ट क्रिकेट में हर गेंद पर 100 फीसदी ध्यान देना पड़ता है. गिल को कभी-कभी जल्दबाजी या लापरवाही की वजह से नुकसान होता है.” पोंटिंग ने वीरेंद्र सहवाग का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर बल्लेबाज अपने शॉट्स पर नियंत्रण रखे, तो रक्षात्मक खेल की कमजोरी भी ज्यादा मायने नहीं रखती.

सम्बंधित खबर