ICC ODI Rankings, Rohit Sharma: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंटच गए हैं. बता दें कि रोहित इससे पहले तीसरे नंबर पर काबिज थे और अब वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. हिटमैन अब सिर्फ भारत के ही युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से पीछे रह गए हैं. बता दें कि रोहित ने आखिरी बार कोई वनडे मैच मार्च में खेला था.
हालांकि, उनके वनडे मैच नहीं खेलने के बाद भी वे आईसीसी की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसका सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं. बाबर इससे पहले दूसरे स्थान पर काबिज थे लेकिन वे हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और ऐसे में उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब वनडे की आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले बाबर यहां पर मौजूद थे लेकिन उनके खराब प्रदर्शन का फायदा रोहित को मिला है और वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित ने आखिरी बार भारत के लिए कोई वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेला था.
LATEST ICC ODI BATTING RANKINGS:
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 13, 2025
- Shubman Gill at No.1.
- Rohit Sharma at No.2.
- Virat Kohli at No.4.
- Shreyas Iyet at No.8. pic.twitter.com/Wi6qdrA0eq
उस मुकाबले में हिटमैन ने 76 रनों की पारी खेलकर भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. रोहित के मौजूदा समय में 756 अंक हैं और वे दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. इसके अलावा गिल 784 रेंटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं. बाबर अब 751 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
अगर विराट कोहली की बात करें तो वे इससे पहले भी चौथे नंबर काबिज थे और अभी भी उसी नंबर पर बने हुए हैं. कोहली के मौजूदा समय में 736 अंक हैं और वे चौथे स्थान पर मौजूद हैं. इसके अलावा टॉप-10 में एक और भारतीय बल्लेबाज है, जो कि श्रेयस अय्यर हैं. अय्यर 704 अंकों के साथ 8वें नंबर पर मौजूद हैं.