menu-icon
India Daily

DPL 2025: हर्षित राणा ने 'गोली गेंद' से तोड़ी बेल, पर लग गया भारी जुर्माना

यह घटना टूर्नामेंट के 19वें मैच में वेस्ट दिल्ली के 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए घटी. टूर्नामेंट में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की अगुवाई कर रहे राणा ने वेस्ट दिल्ली के बल्लेबाज आयुष दोसेजा के बोल्ड कर दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
DPL 2025
Courtesy: Social Media

DPL 2025: भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के आक्रामक हावभाव ने उन्हें फिर से मुसीबत में डाल दिया है. उन्हें सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डीपीएल) मैच के दौरान बल्लेबाज की बेल तोड़ने के बाद उत्तेजक सेंड-ऑफ के लिए जुर्माना लगाया गया.

यह घटना टूर्नामेंट के 19वें मैच में वेस्ट दिल्ली के 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए घटी . टूर्नामेंट में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की अगुवाई कर रहे राणा ने वेस्ट दिल्ली के बल्लेबाज आयुष दोसेजा के स्टंप उखाड़कर बोल्ड मारा. यहां तक कि अपने प्रयास में एक बेल भी गिरा दी. राणा ने अपनी तेज गेंदबाज़ी के बाद एक आक्रामक इशारा किया जिससे बल्लेबाज़ को 'दूर हट जाने' का इशारा मिला.

मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया

डीपीएल के आधिकारिक बयान में कहा गया, हर्षित राणा पर अदानी दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है. राणा ने अनुच्छेद 2.5 (ऐसी भाषा, क्रिया या हावभाव का प्रयोग करना जो मैच में किसी अन्य खिलाड़ी की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है या अपमानित कर सकता है) के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सज़ा स्वीकार कर ली है.

मैच का हाल

उत्तरी दिल्ली स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज यजस शर्मा और पश्चिमी दिल्ली लायंस के बल्लेबाज कृष यादव पर एक ही मैच में हुई घटनाओं के लिए मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया. आईपीएल 2024 में  कोलकाता नाइट राइडर्स के इस तेज गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था .पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 165/9 का स्कोर बनाया. पारी की शुरुआत सार्थक राजन ने की जिन्होंने 33 गेंदों पर 42 रन बनाए और अर्जुन राप्रिया ने 22 गेंदों पर 40 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. वेस्ट दिल्ली की ओर से मयंक गुसाईं ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 2 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि शुभम दुबे ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए. ऋतिक शौकीन की 24 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी के बावजूद, वेस्ट दिल्ली लायंस 20 ओवरों में 154/8 रन ही बना सकी. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए दीपांशु गुलिया ने 44 रन देकर 3 विकेट लेकर लायंस को 100 रनों पर रोक दिया.