Rajinikanth Completes 50 Years In Cinema: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल का शानदार सफर पूरा कर लिया है. इस खास मौके पर उनके प्रशंसक उनकी लेटेस्ट फिल्म 'कुली' के पहले दिन के पहले शो के साथ उत्सव मना रहे हैं, जो 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस अवसर को और भी यादगार बनाने के लिए फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज ने रजनीकांत के लिए एक भावुक और दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.
रजनीकांत ने सिनेमा में पूरे किए शानदार 50 साल
रजनीकांत ने 1975 में अपनी पहली फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से सिनेमाई करियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक, उन्होंने तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और अन्य भाषाओं में 170 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उनकी अनूठी स्टाइल, करिश्माई व्यक्तित्व और अभिनय ने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बना दिया. 'कुली' उनकी इस सुनहरी यात्रा का एक और मील का पत्थर है, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) August 13, 2025
लोकेश कनगराज ने सोशल मीडिया पर रजनीकांत के लिए लिखे अपने नोट में कहा, 'कुली' मेरे लिए हमेशा एक खास फिल्म रहेगी. इस फिल्म को हर किसी ने दिल से बनाया और इसका श्रेय आपकी प्रेरणा को जाता है, थलाइवर रजनीकांत सर. आपके साथ बिताए पल और हमारी बातचीत मेरे लिए अनमोल हैं. 50 साल तक हमें प्रेरित करने के लिए धन्यवाद.' उन्होंने रजनीकांत को उनके योगदान के लिए बधाई दी और कहा कि यह फिल्म उनके लिए एक सपने के सच होने जैसी है.
कमल हासन, ऋतिक रोशन ने भी दी बधाई
'कुली' में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र और आमिर खान जैसे सितारे भी हैं. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है और इसमें रजनीकांत के 50 साल के सिनेमाई सफर को सेलिब्रेट करने के लिए 25 सेकंड का खास टाइटल कार्ड भी जोड़ा गया है. अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक और भव्य प्रोडक्शन इस फिल्म को और भी खास बनाता है. रजनीकांत के दोस्त और इंडस्ट्री के दिग्गज जैसे कमल हासन, ऋतिक रोशन और उदयनिधि स्टालिन ने भी उनके सिनेमा में 50 साल का सफर पूरा करने पर बधाई दी.