Legends Cricket Trophy 2024: टी20 की धूम देखने के लिए फैंस तैयार रहें. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 8 मार्च से शुरू होने जा रहा है. श्रीलंका में क्रिकेट के दिग्गज एक बार फिर जलवा दिखाएंगे. पहला सीजन भारत में हुआ था, जिसमें इंदौर नाइट्स चैंपियन बनी थी. इस बार 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में 90-90 बॉल का मैच होगा, जिसके सभी मैच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाएंगे.
Also Read
Legends Cricket Trophy Season 02 Starts from March 8th to March 19th 2024 #CricketTwitter #CricketUpdates #cricketfans @YUVSTRONG12 @ImRaina @henrygayle @harbhajan_singh @AaronFinch5 @robbieuthappa pic.twitter.com/NC1Iuf6ZGe
— CBMCRICKET (@CBMCRICKET) February 28, 2024
सुरेश रैना, शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल, युवराज सिंह, एरोन फिंच, हरभजन सिंह, तिलकरत्ने दिलशान
जैसे दिग्गज जलवा दिखाएंगे.
लिजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 को आप स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं. डिज्नी स्टार स्पोर्ट्स के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैरी ग्रिफिथ ने कहा, स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट फैंस को शानदार अनुभव देने के लिए प्रसिद्ध है, और इस टूर्नामेंट के साथ, ब्रॉडकास्ट टेकनॉलोजी के साथ व्यूअर को बेस्ट एक्सपिरियंस देंगे.