IPL 2024, lance klusener: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ी चाल चलते हुए एक दिग्गज खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है. इस दिग्गज का नाम लांस क्लूजनर है, जो बतौर अस्सिटेंट कोच टीम में शामिल किए गए हैं. एलएसजी की टीम IPL 2024 में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 मार्च को खेलेगी.
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल में तीसरी बार हिस्सा ले रही है. इस टीम ने गुजरात टाइटंस के साथ 2022 से अपना अभियान शुरू किया था. गुजरात जहां लगातार 2 बार फाइनल में पहुंची तो वहीं लखनऊ भी दोनों बार टॉप 4 में रही. इस बार टीम खिताब जीतने की पूरी कोशिश में है. इसी इरादे से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर लांस क्लूजनर को बुलाया गया है.
𝘿𝙪𝙧𝙗𝙖𝙣 𝙨𝙚 𝙖𝙖𝙮𝙖 𝙝𝙪𝙢𝙖𝙧𝙖 𝙙𝙤𝙨𝙩 💙🔥
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 1, 2024
Lance Klusener joins our coaching staff for the season 🤩 pic.twitter.com/0GWVNFEEnV
लांस क्लूजनर LSG की साउथ अफ्रीकी फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स के हेड कोच भी हैं. उनके पास कोचिंग का बड़ा अनुभव है. क्लूजनर ने दुनिया भर की कई टीमों को कोचिंग दी है. खास बात ये है कि क्लूजनर की कोचिंग में ही गुयाना वॉरियर्स ने पहली बार कैरेबियन प्रीमियर लीग का टाइटल जीता था. वो साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे टीम के बैटिंग कोच भी रहे.
लांस क्लूजनर साउथ अफ्रीका के स्टार आलराउंडर रहे. उन्होंने 1996 से 2004 के बीच 49 टेस्ट और 171 एकदिवसीय मैच खेले. जिनमें क्रमश 1906 और 3576 रन बना. उन्होंने टेस्ट और वनडे में क्रमश 80 और 192 विकेट चटकाए हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!