
धर्मशाला टेस्ट खेलते ही अश्विन रचेंगे इतिहास, इन दिग्गजों की लिस्ट में होंगे शामिल
Suraj Tiwari
2024/03/01 23:49:07 IST

भारत के 14वें खिलाड़ी
अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बनेंगे.
Credit: X (Twitter)
सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. उन्होंने 200 टेस्ट खेला है.
Credit: X (Twitter)
राहुल द्रविड़ (163 टेस्ट)
राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने भारत के लिए 163 टेस्ट खेला है.
Credit: X (Twitter)
VVS लक्ष्मण (134 टेस्ट)
VVS लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट खेला है.
Credit: X (Twitter)
अनिल कुंबले (132 टेस्ट)
पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
Credit: X (Twitter)
कपिल देव (131 टेस्ट)
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट खेला है.
Credit: X (Twitter)
100 टेस्ट खेलने वाले पहले भारतीय
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 125 टेस्ट खेला है.
Credit: X (Twitter)
दीलिप वेंगसकर (116 टेस्ट)
पूर्व धाकड़ बल्लेबाज दीलिप वेंगसकर ने भारत के लिए 116 टेस्ट खेला है.
Credit: X (Twitter)
सौरभ गांगुली (113 टेस्ट)
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने टीम इंडिया के लिए कुल 113 टेस्ट खेला है.
Credit: X (Twitter)विराट कोहली (113 टेस्ट)
वर्तमान क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम विराट कोहली अभी तक 113 टेस्ट खेल चुके हैं.
Credit: X (Twitter)ईशांत शर्मा (105 टेस्ट)
ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट में गेंदबाजी की है.
Credit: X (Twitter)वीरेंद्र सहवाग (103 टेस्ट)
पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 103 टेस्ट खेला है.
Credit: X (Twitter)चेतेश्वर पुजारा (103 टेस्ट)
वर्तमान भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अबतक 103 टेस्ट खेल चुके हैं.
Credit: X (Twitter)हरभजन सिंह (103 टेस्ट)
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भारत के लिए 103 मैचों में अपनी फिरकी नचाते नजर आए हैं.
Credit: X (Twitter)