India Daily Webstory

धर्मशाला टेस्ट खेलते ही अश्विन रचेंगे इतिहास, इन दिग्गजों की लिस्ट में होंगे शामिल


Suraj Tiwari
Suraj Tiwari
2024/03/01 23:49:07 IST
भारत के 14वें खिलाड़ी

भारत के 14वें खिलाड़ी

    अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बनेंगे.

India Daily
Credit: X (Twitter)
सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट)

सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट)

    टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. उन्होंने 200 टेस्ट खेला है.

India Daily
Credit: X (Twitter)
राहुल द्रविड़ (163 टेस्ट)

राहुल द्रविड़ (163 टेस्ट)

    राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने भारत के लिए 163 टेस्ट खेला है.

India Daily
Credit: X (Twitter)
VVS लक्ष्मण (134 टेस्ट)

VVS लक्ष्मण (134 टेस्ट)

    VVS लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट खेला है.

India Daily
Credit: X (Twitter)
अनिल कुंबले (132 टेस्ट)

अनिल कुंबले (132 टेस्ट)

    पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

India Daily
Credit: X (Twitter)
कपिल देव (131 टेस्ट)

कपिल देव (131 टेस्ट)

    भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट खेला है.

India Daily
Credit: X (Twitter)
100 टेस्ट खेलने वाले पहले भारतीय

100 टेस्ट खेलने वाले पहले भारतीय

    लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 125 टेस्ट खेला है.

India Daily
Credit: X (Twitter)
दीलिप वेंगसकर (116 टेस्ट)

दीलिप वेंगसकर (116 टेस्ट)

    पूर्व धाकड़ बल्लेबाज दीलिप वेंगसकर ने भारत के लिए 116 टेस्ट खेला है.

India Daily
Credit: X (Twitter)
सौरभ गांगुली (113 टेस्ट)

सौरभ गांगुली (113 टेस्ट)

    पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने टीम इंडिया के लिए कुल 113 टेस्ट खेला है.

India Daily
Credit: X (Twitter)

विराट कोहली (113 टेस्ट)

    वर्तमान क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम विराट कोहली अभी तक 113 टेस्ट खेल चुके हैं.

Credit: X (Twitter)

ईशांत शर्मा (105 टेस्ट)

    ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट में गेंदबाजी की है.

Credit: X (Twitter)

वीरेंद्र सहवाग (103 टेस्ट)

    पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 103 टेस्ट खेला है.

Credit: X (Twitter)

चेतेश्वर पुजारा (103 टेस्ट)

    वर्तमान भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अबतक 103 टेस्ट खेल चुके हैं.

Credit: X (Twitter)

हरभजन सिंह (103 टेस्ट)

    पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भारत के लिए 103 मैचों में अपनी फिरकी नचाते नजर आए हैं.

Credit: X (Twitter)
More Stories