menu-icon
India Daily
share--v1

IPL Auction 2024: इन 10 आलराउंडर ने डबल कर दी CSK की ताकत, ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही धोनी की टीम?

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना स्काड पूरा कर लिया है. इस बार धोनी की टीम में आलराउंडर्स की भरमार है.

auth-image
Bhoopendra Rai
CSK IPL 2024

IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 नए खिलाड़ियों को खरीदा है. नीलामी के दौरान सीएसके ने 30.40 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इस बार धोनी की टीम ने न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी डेरिल मिशेल पर सबसे ज्यादा 14 करोड़ रुपए लुटाए हैं. उनके अलावा भारतीय अनकैप्ड समीर रिजवी को 8.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

ऑक्शन के बाद कैप्टन कूल यानी एमएस धोनी की टीम बेहद मजबूद दिख रही है. इस बार सीएसके में 10 से ज्यादा आलराउंडर शामिल हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं.

आईपीएल ऑक्शन के बाद ऐसी दिख रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

बल्लेबाज- डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, निशांत सिंधु
विकेटकीपर- एमएस धोनी, अवनीश राव अरावली
आलराउंडर, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, मोईन अली,  डेरिल मिशेल, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, शिवम दुबे, दीपक चाहर, अजय मंडल,  समीर रिजवी, 
स्पिनर-  महेश थीक्षाना, प्रशांत सोलंकी
तेज गेंदबाज- मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, शेख रशीद , राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह

Image

चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदे ये 6 खिलाड़ी

रचिन रवींद्र (INR 1.80 करोड़)
शार्दुल ठाकुर (INR 4 करोड़)
डेरिल मिशेल (INR 14 करोड़)
समीर रिजवी (INR 8.40 करोड़)
मुस्तफिजुर रहमान (INR 2 करोड़)
अवनीश राव अरावली (INR 20 लाख)

CSK ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन

एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मोईन अली, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, अजय मंडल, शेख रशीद , राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी.

Image

 

CSK ने इन खिलाड़ियों को किया था रिलीज

बेन स्टोक्स (16.25 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख), अंबाती रायडू (6.1 करोड़), सिसांडा मगला (50 लाख), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख), काइल जेमिसन (1 करोड़), भगथ वर्मा (20 लाख), आकाश सिंह (20 लाख)