menu-icon
India Daily
share--v1

IPL Auction 2024: विस्फोटक बल्लेबाज, तूफानी आलराउंडर्स से सज चुकी है SRH, देखें ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही टीम

SRH IPl Team, Sunrisers Hyderabad Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए दुबई में ऑक्शन हुआ. करीब 8 घंटे तक चला मिनी ऑक्शन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऐतिहासिक रहा.

auth-image
Bhoopendra Rai
SRH

हाइलाइट्स

  • एसआरएच ने इस बार सबसे ज्यादा बोली पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ खर्च की है.
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा है.

SRH IPl Team, Sunrisers Hyderabad Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए दुबई में ऑक्शन हुआ. करीब 8 घंटे तक चला मिनी ऑक्शन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऐतिहासिक रहा. इस फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर खूब पैसा खर्च किया. तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीदा जबकि ट्रेविस हेड को 6.8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा

सनराइजर्स की टीम ने ऑक्शन में 3 विदेशी और 3 भारतीय खिलाड़ियों को खरीदकर अपना स्काड और मजबूत कर लिया है. एसआरएच के पर्स में 34 करोड़ रूपये मौजूद थे. नीलामी में कुल 30.80 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट (SRH Retained Players)

एडन मार्करम, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेजन, फजलहक फारूकी, वॉशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेंद्र सिंह यादव, उमबान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी.

ट्रेड किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट (SRH Traded Players)

आरसीबी से शाहबाज अमद

सनराइजर्स हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को किया था रिलीज (SRH Released Players)

हैरी ब्रूक
अकील होसेन
समर्थ व्यास
कार्तिक त्यागी
आदिल राशिद
विवरांत शर्मा

आईपीएल ऑक्शन के बाद ऐसी दिख रही SRH की टीम

बल्लेबाज- एडेन मार्कराम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, सनवीर सिंह 
विकेटकीपर-  हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स,  अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव
आलराउंडर- शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, अब्दुल समद 
स्पिनर- मयंक मार्कंडे
तेज गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, टी नटराजन

Image

ऑक्श में खरीदे गए नए खिलाड़ी

पैट कमिंस (INR 20.50 करोड़)
ट्रैविस हेड (INR 6.8 करोड़)
वानिंदु हसरंगा (INR 1.50 करोड़)
जयदेव उनादकट (INR 1.60 करोड़)
आकाश सिंह (INR 20 लाख)
झटवेध सुब्रमण्यन (20 लाख)