menu-icon
India Daily

गुजरात को दहलाने का प्लान फ्लॉप, जानें कैसे दबोचे गए ISIS के 4 शैतान

चारों आतंकी एयरपोर्ट पर अपने हैंडलर का इंतजार कर रहे थे जो उन्हें बताने वाला था कि साजिश को कैसे अंजाम दिया जाना है, उसी दौरान एटीएस ने चारों को दबोच लिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Four ISIS terrorists arrested at Ahmedabad Airport

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने  अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 संदिग्ध ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिल थी. माना जा रहा है चारों संदिग्ध आतंकी श्रीलंका के नागरिक हैं.

एयरपोर्ट पर हैंडलर का इंतजार कर रहे थे आतंकी
चारों आतंकी एयरपोर्ट पर अपने हैंडलर का इंतजार कर रहे थे जो उन्हें बताने वाला था कि साजिश को कैसे अंजाम दिया जाना है, उसी दौरान एटीएस ने चारों को दबोच लिया.  पुलिस को उनके मोबाइल फोन से कुछ संदिग्ध चैट भी बरामद हुई है, जो कोडिंग की भाषा में है.

पाकिस्तान से मिलने थे हथियार

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में बैठे एजेंटों ने चारों आतंकियों से हमले को अंजाम देने के लिए हथियार मुहैया कराने का वादा किया था लेकिन उससे पहले ही एटीएस ने उनकी साजिश को नाकामा कर दिया. चारों कथित तौर पर श्रीलंका से चेन्नई के रास्ते अहमदाबाद पहुंचे थे. इससे पहले की वह अपने लक्ष्य को अंजाम दे पाते पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

आज एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली हैं IPL का तीन टीमें
बता दें कि आज आईपीएल की तीन टीमें अहमदाबाद पहुंचने वाली हैं क्योंकि अहमदाबाद में ही मंगलवार को क्वालिफायर -1 और बुधवार को एलिमिनेटर मैच खेला जाना है. ऐसे में किसी भी चूक से इन टीमों को भी खतरा हो सकता था. 

एयरपोर्ट को मिली थी बम की धमकी 

गौरतलब है कि 12 मई को अहमदाबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल के माध्यम से एक बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.

पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा कि धमकी भरा मेल एक अज्ञात शख्स की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया था, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे हवाई अड्डे की जांच की थी.

पिछले साल एटीएस ने राजकोट से अल कायदा से कथित तौर पर जुड़े तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया था. तीनों इस आतंकी संगठन में लोगों को भर्ती कराने के लिए एक बांग्लादेशी हैंडलर के लिए काम कर रहे थे.