menu-icon
India Daily
share--v1

कितने करोड़ के मालिक हैं Sanjiv Goenka, जिन्होंने सरेआम की KL Rahul की बेइज्जती!

Sanjiv Goenka: संजीव गोयनका की उम्र 60 साल से ज्यादा हो गई है. वे देश के बड़े बिजनेसमैन में शुमार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास 3.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

auth-image
India Daily Live
Sanjiv Goenka

Sanjiv Goenka: आईपीएल 2024 में 8 मई को खेला गया 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट के बड़े अंतर से अपने नाम किया. इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को शर्मनाक हार मिली. टीम की करारी हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका भड़क गए. उन्होंने अपना पूरा गुस्सा केएल राहुल पर निकाल दिया वो भी सरेआम. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसमें संजीव गोयनका गुस्से से लाल हैं और केएल राहुल सिर झुकाए शांत खड़े हैं. 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. सभी लोग संजीव गोयनका का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं संजीव गोयनका और उनके पास कितने करोड़ की संपत्ति है.

कौन हैं संजीव गोयनका?

संजीव गोयनका बिजनेस जगह का बड़ा नाम हैं. भारत के सबसे अमीर लोगों में शुमार संजीव RPSG ग्रुप के चेयरमैन हैं. उनका बिजनेस कई सेक्टर में फैला है. जिसमें मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, एजुकेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर, कार्बन ब्लैक, आईटीईएस, कंज्यूमर एंड रिटेल और नेचुरल रिसोर्सेज शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इनकी कंपनियों में 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.

संजीव गोयनका कितने करोड़ के मालिक हैं?

फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbe's Billionaires Index) के अनुसार, संजीव गोयनका की नेटवर्थ करीब 3.4 बिलियन डॉलर है. इस दिग्गज के पास सारेगामा, सीईएससी लिमिटेड, स्पेंसर्स रिटेल और फर्स्ट सोर्स कई प्रमुख कंपनियां हैं. इस ग्रुप का हेड ऑफिस कोलकाता में मौजूद है.


7,090 करोड़ में खरीदी थी LSG

संजीव गोयनका की कंपनी RPSG ने अक्टूबर 2021 में 7,090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स को खरीदा था. ये टीम 2021 के सीजन में पहली दफा खेली थी. यह उसका तीसरा  सीजन है.  यह टीम केएल राहुल को हर एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देती है. वो इस लीग के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं.

पहले भी आईपीएल में अपनी टीम उतार चुके हैं संजीव गोयनका

गोयनका ग्रुप आईपीएल इतिहास में अपनी दूसरी पारी खेल रहा है. इस लीग में इस ग्रुप ने पहले 2 साल के लिए एंट्री ली थी. साल 2016 और 2017 में जब स्पॉट फिक्सिंग के मामले सामने आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमों को 2 साल के लिए बैन किया था,  तब संजीव गोयनका ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (RPS) के नाम से अपनी टीम उस सीजन में उतारी थी, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और स्टीव स्मिथ जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे. उस सीजन दूसरी टीम गुजरात लॉयन्स की थी, जिसके कप्तान सुरेश रैना बने थे.