IPL 2024: आईपीएल 2024 के 56 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में दिल्ली की जीत से ज्यादा चर्चा संजू सैमसन के विवादित कैच आउट की है, जिनका विकेट गिरने के बाद दिल्ली ने मैच में वापसी की और मुकाबला जीत लिया. जिस तरह से राजस्थान के कप्तान को कैच आउट दिया गया वो फैंस को एकदम पसंद नहीं आया. मैच के बाद फैंस ने अंपायर की क्लास लगाई. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसे अंपायरिंग करने के लिए इन पर जुर्माना ठोका जाना चाहिए.
Game of margins! 😮
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
A splendid catch that raises the 𝙃𝙊𝙋𝙀 for the Delhi Capitals 🙌
Sanju Samson departs after an excellent 86(46) 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/rhLhfBmyEZ
अंपायर से बहस
थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा और कैच को क्लीन माना, इस तरह संजू आउट दिए गए. कैच क्लीन करार दिए जाने से संजू भी खुश नहीं थे. वे अंपायर से बहस करते दिखे. उनका मानना था कि फील्डर का पैर बाउंड्री को छू रहा था, इसके बाद भी अंपायर ने अपना फैसला कायम रखा. इस विवादित कैच आउट को लेकर खूब बवाल कटा. फैंस का भी मानना है कि संजू आउट नहीं थे और शतक डिजर्व करते थे.
The level of umpiring is utter nonsense in IPL!!
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) May 7, 2024
Feeling for Sanju Samson.
This was a clear Six! #DCvsRR pic.twitter.com/reSPAd0ia9
संजूस ने खेली 86 रनों की पारी
संजू सैमसन ने 46 गेंद में 8 चौके और 6 छक्के से सजी 86 रन की शानदार पारी खेली, वे अपना शतक बनाने के लिए 14 रनों से चूक गए. अगर संजू क्रीज पर रहते तो टीम को जीत दिला सकते थे. राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 222 रनों के टारगेट के जवाब में 201 रन ही बना सकी और 20 रनों से मैच हार गई.
फैंस ने लगाई अंपायर की क्लास
अंपायर के इस फैसले से फैंस निराश हैं. इस यूजर ने लिखा कि 'मुझे लगता है कि यह सही समय है जब बीसीसीआई को आगे आना चाहिए और इन अंपायरों पर भारी जुर्माना और अन्य दंड लगाना चाहिए, क्योंकि वे ही हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी लीग में अंपायरिंग के स्तर को गिरा रहे हैं.
This is so disappointing
— Humza Sheikh (@Sheikhhumza49) May 7, 2024
I think this is the right time where BCCI should step up and slam these umpires with heavy fines and other penalties because they are the ones who are demoting the level of umpiring in the biggest league of the World. #RRvDC #DCvsRR #SanjuSamson pic.twitter.com/NTuIy0APMb
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आईपीएल में अंपायरिंग का स्तर बिल्कुल बकवास है. यह एक स्पष्ट छक्का था.
I saw the cushion move. It was not out and Sanju Samson misses out on a well deserved hundred. #RRvsDC #DCvsRR#SanjuSamson pic.twitter.com/f2lrWJ5TDl
— Nirmal Jyothi (@majornirmal) May 7, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा कि कैच के दैरान बाउंड्री लाइन की हिलते हुए देखा. यह आउट नहीं था. संजू शतक से चूक गए.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!