menu-icon
India Daily
share--v1

DC vs RR: जीत के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ की उम्मीद रखी बरकरार, कोटला में जीत के लिए राजस्थान का जारी इंतजार

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया.संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए एक विस्फोटक पारी खेली लेकिन वे जीत नहीं दिला सके.

auth-image
India Daily Live
RR vs Dc

DC vs RR: अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 56वें मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने इस जीत के साथ ही अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी बरकरार रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. दोनों ओपनर की तूफानी पारियों की बदौलत दिल्ली ने राजस्थान के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा था.

 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली और राजस्थान की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा. सैमसन ने 46 गेंदों की मदद से 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली. हालांकि वे जीत दिलाने में नाकाम रहे. सैमसन के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज रंग में नहीं नजर आया. राजस्थान 8 विकेट खोकर मात्र 201 रन ही बना पाया और इस तरह वह 20 रन से इस मैच को हार गया. 

दिल्ली ने इस मैच को जीतने के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन खर्च करके एक ही ओवर में 2 विकेट झटके. दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल में नंबर पांच पर पहुंच गई है.