IPL 2024, Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल का बल्ला शांत था, लेकिन 22 अप्रैल को उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक ठोक बता दिया कि वो फॉर्म में लौट आए हैं. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जायसवाल के बल्ले से धमाल मचाया और 60 गेंदों में 9 चौके-7 छक्के के दम पर नाबाद 104 रन जड़े. उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 173.33 रहा. इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में बतौर रोहित का जोड़ीदार अपना दावा मजबूत कर लिया है.
Also Read
A determined half-century from Yashasvi Jaiswal 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2024
💯 up for @rajasthanroyals in the chase!
Follow the Match ▶️ https://t.co/Mb1gd0UfgA#TATAIPL | #RRvMI | @ybj_19 pic.twitter.com/use1FO5LN1
मुंबई के खिलाफ राजस्थान ने 180 रनों का टारगेट सिर्फ 1 विकेट खोकर चेज कर दिया. यशस्वी ने 104 रनों की पारी के दम पर आईपीएल में इतिहास रच दिया. अब वो इस लीग में 2 शतक जमाने वाले सबसे युवा बैटर बन गए हैं. उन्होंने 23 साल की उम्र पूरी करने से पहले दो सेंचुरी जमाने का कमाल किया है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों शतक जमाए
अभी यशस्वी की उम्र 22 साल 116 दिन है. इस उम्र तक उन्होंने आईपीएल में दो शतक अपने नाम कर लिए हैं. उनसे पहले इस उम्र तक कोई दूसरा खिलाड़ी ये कमाल नहीं कर पाया था. पिछले साल भी यशस्वी ने इसी टीम यानी मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जमाया था, उस वक्त उनकी उम्र 21 साल 123 दिन थी.
खराब फॉर्म फिर बढ़िया वापसी
यशस्वी जायसवाल इस सीजन खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने बढ़िया वापसी की और 8 गेंद रहते 9 विकेट से शानदार जीत दिला दी. इस खिलाड़ी के नाम टी20 में अब तीन शतक हो चुके हैं. वे 1 शतक इंटरनेशनल में जमा चुके हैं, जबकि 2 सेंचुरी आईपीएल में उनके नाम हैं.
विश्व कप में जलवा दिखाएंगे यशस्वी?
आईपीएल 2024 के बाद 1 जून से टी20 विश्व कप होना है, जिसमें यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते दिख सकते हैं. इस शतक से उनका विश्व कप टीम में दावा और भी मजबूत हो गया था. क्योंकि इस मैच से पहले तक माना जा रहा था कि यदि उनकी खराब फॉर्म जारी रहती है तो टी20 स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है.