IPL 2024,Tilak Varma: आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम 179 रन बनाकर भी हार गई. राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर में 1 विकेट खोकर 19.4 ओवर में यह टारगेट चेज कर दिया. इस मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियंस हार गई हो, लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी बैटिंग से फैंस का दिल जीता और सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने 45 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इस पारी के दम पर वे आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में 1 हजार रन पूरे करने वाले तीसरे युवा बैटर बन गए हैं.
सबसे कम उम्र में 1000 आईपीएल रन
Tilak Varma in IPL 2024:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2024
25(19), 64(34), 32(29), 6(5), 16*(10), 31(20), 34*(18) & 65(45)
- The backbone of MI middle order at the age of 21. 🫡 pic.twitter.com/IMgv1HEons
कौन हैं तिलक वर्मा
तिलक वर्मा बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज हैं. आंध्रा के गुंटूर में जन्मे इस क्रिकेटर ने 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था. तब से वे इसी टीम के साथ हैं. टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 4 वनडे और 16 टी20 मैच खेले. 4 वनडे में उनके नाम 39 रन हैं, जबकि 16 टी20 मैचों में 336 रन बना चुके हैं.
तिलक वर्मा का आईपीएल करियर
तिलक वर्मा ने आईपीएल के 33 मैचों में 1013 रन बनाए हैं. उन्होंने 40.52 की औसत और 146.39 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. वे 5 अर्धशतक जमा चुके हैं. उनके बल्ले से 74 चौके और 53 छक्के भी निकले हैं.