menu-icon
India Daily

IPL 2024: CSK के खिलाफ LSG ने रच दिया इतिहास, अपने घर में किया ये बड़ा कारनामा

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने होम ग्राउंड पर इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज करके इतिहास रच दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lucknow Super Giants

IPL 2024: इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां सीजन चल रहा है, जिसमें अभ तक 34 मैच हो चुके हैं. 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच में LSG ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. CSK ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे, जवाब में लखनऊ ने 2 विकेट खोकर 19 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया.  लखनऊ के मैदान पर यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है, जो लखनऊ ने अपने नाम कर लिया है.



राहुल-डी कॉक ने खेली कमाल की पारी

इस तरह वो इस मैदान पर सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली टीम बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम था, जिसने इसी मैदान पर LSG के खिलाफ 168 रन चेज किए थे. इसी सीजन यह रिकॉर्ड बना था, जिसे केएल राहुल की टीम ने तोड़ दिया है. चेन्नई के खिलाफ जीत के हीरो केएल राहुल रहे, जिन्होंने कप्तानी पारी खेली और 53 गेंदों पर 82 रन बना डाले. उनके अलावा ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंदों पर 54 रन बनाए.



लखनऊ में सबसे बड़े सफल रन चेज

  • 177 - लखनऊ सुपर जायंट्स, बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2024
  • 168 - दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2024
  • 160 - पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2023
  • 122 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2023