IPL 2024: इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां सीजन चल रहा है, जिसमें अभ तक 34 मैच हो चुके हैं. 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच में LSG ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. CSK ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे, जवाब में लखनऊ ने 2 विकेट खोकर 19 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. लखनऊ के मैदान पर यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है, जो लखनऊ ने अपने नाम कर लिया है.
Also Read
A clinical chase as LSG get back to winning ways against CSK! https://t.co/gSSkY9OIkj | #LSGvCSK | #IPL2024 pic.twitter.com/QBp3RpK3pQ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 19, 2024
राहुल-डी कॉक ने खेली कमाल की पारी
इस तरह वो इस मैदान पर सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली टीम बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम था, जिसने इसी मैदान पर LSG के खिलाफ 168 रन चेज किए थे. इसी सीजन यह रिकॉर्ड बना था, जिसे केएल राहुल की टीम ने तोड़ दिया है. चेन्नई के खिलाफ जीत के हीरो केएल राहुल रहे, जिन्होंने कप्तानी पारी खेली और 53 गेंदों पर 82 रन बना डाले. उनके अलावा ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंदों पर 54 रन बनाए.
Class from KL 🙌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 19, 2024
His innings is ended by a Jadeja screamer, but Lucknow's skipper has put his side on course for victoryhttps://t.co/gSSkY9OIkj | #LSGvCSK | #IPL2024 pic.twitter.com/2qi81s7z1u
लखनऊ में सबसे बड़े सफल रन चेज