World Cup 2023, Virat Kohli: वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इतिहास रचने से चूक गए. श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट कोहली अगर 12 रन और बना लेते तो वनडे फॉर्मेट में उनका 49वां शतक पूरा हो जाता. वह सबसे कम मैचों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते. इस मामले में कोहली सचिन को भी पीछे छोड़ देते, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, क्योंकि विराट कोहली 88 रनों पर आउट हो गए हैं.
The wait for No. 49 goes on!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 2, 2023
Virat Kohli is caught 12 short of a historic hundred 💔https://t.co/VTXEIry1ML #INDvSL #CWC23 pic.twitter.com/R1Bzzynhj0
सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 49 वनडे शतक लगाए थे, जबकि अगर विराट आज 12 रन और बना लेते तो वह 288 मैचों में यह कमाल कर दिखाते, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 88 रन बनाए और दिलशान मदुशंका का शिकार बने. उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके लगाए.
विराट कोहली के अब इंटरनेशनल करियर में फिलहाल 78 शतक ही रहेंगे. वह सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने से अभी भी 23 शतक पीछे हैं. तीनों फॉर्मेट में सचिन के 100 शतक हैं, जबकि विराट अभी 78 शतक पर हैं. ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: IND VS SL: क्या रविचंद्रन अश्विन को मिलेगा मौका? रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत
सचिन तेंदुलकर- 463 मैच- 49 शतक
विराट कोहली- 288 मैच- 48 शतक
रोहित शर्मा- 258- मैच- 31 शतक
रिकी पोंटिंग- 375 मैच- 30 शतक
सनथ जयसूर्या- 445 मैच- 28 शतक
हाशिम अमला- 181 मैच-27 शतक
Some 88's are greater than Century !#INDvsSL #viratkholi pic.twitter.com/bnAHb0X1tL
— LESER. (@imleser82) November 2, 2023
ये भी पढ़ें: NZ VS SA: 'बोल्ट के सामने घबराहट', चौथा शतक ठोकने के बाद QUINTON DE KOCK ये क्या बोल गए?
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका