menu-icon
India Daily

NZ vs SA: 'बोल्ट के सामने घबराहट', चौथा शतक ठोकने के बाद Quinton de Kock ये क्या बोल गए?

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में सउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक कमाल के फॉर्म में हैं.

Bhoopendra Rai
Edited By: Bhoopendra Rai
NZ vs SA: 'बोल्ट के सामने घबराहट', चौथा शतक ठोकने के बाद Quinton de Kock ये क्या बोल गए?

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में सउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक कमाल के फॉर्म में हैं. वह अब तक 7 मैचों में 4 शतक के दम पर 545 रन बना चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के 32वें मैच में डी कॉक के बल्ले से 116 गेंद पर 10 चौके तीन छक्कों के साथ 114 रन बनाए. पहले डी कॉक ने कुछ ओवर थमकर बैटिंग की, लेकिन जब उनके पैर क्रीज पर टिक गए तो फिर डी कॉक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सीजन का चौथा शथक ठोक दिया.

मैच के क्या बोले क्विंटन डी कॉक

मैच के बाद उन्होंने बताया कि बैटिंग के दौरान जब ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे तबी शुरुआत में उन्हें घबराहट महसूस हो रही थी. क्विंटन डी कॉक ने मैच के बाद कहा मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरा सबसे बढ़िया फॉर्म है. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा  हूं. अच्छी बात ये है कि टीम के लिए सबकुछ एक साथ अच्छा हो रहा है. आज के मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने शुरुआत में बढ़िया गेंदबाजी की. बोल्ट के सामने मुझे शुरू से ही काफी घबराहट महसूस हो रही थी.

बोल्ट के सामने घबराहट महसूस हुई

क्विंटन डी कॉक ने स्वीकार किया है कि पारी की शुरुआत में जब ट्रेंट बोल्ट अपने स्पेल डाल रहे थे तो मैं अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहा था, मुझे बेंच पर मौजूद लोगों से बल्लेबाजी करने के लिए कुछ संदेश मिल रहे थे. मैं बस बल्लेबाजी जारी रखना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें: WORLD CUP 2023: QUINTON DE KOCK ने रचा इतिहास...कुमार संगाकारा-गिलक्रिस्ट को पछाड़ा

मेरा करियर समाप्ति की ओर- डी कॉक

डी कॉक इस विश्व कप से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं कि यह टूर्नामेंट उनके वनडे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. इसे कोट करते हुए डी कॉक ने मेरा करियर समाप्ति की ओर है, मैं जितना संभव हो उतनी बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं. अगर विकेट वैसा ही रहता है तो यह काफी अच्छा होगा. रोशनी में विकेट बेहतर हो जाता है.

मैच का लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें डी कॉक की 114 और वेन डर डुसेन की 133 रनों की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 357 रन बनाए थे, जवाब में कीवी टीम 167 रनों पर ही सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 9 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट निकाले.