menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल

Wanindu Hasaranga: एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि स्टार ऑलराउंडर चोट की वजह से जिम्बाव्बे के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गया है और ऐसे में एशिया कप को लेकर खतरा मंडरा रहा है.

Sri Lanka Cricket Team
Courtesy: Social Media

Wanindu Hasaranga: श्रीलंका की टीम को एशिया कप 2025 से पहले बड़ा झटका लगा है. उनके स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. यह चोट उन्हें जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान लगी थी. 

ऐसे में अब वे रिहैबिलिटेशन में हैं और 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, वे एशिया कप में खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर संदेह बना हुआ है. बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अब तक टीम का ऐलान नहीं किया है और देखना है कि हसरंगा को टीम में मौका मिलता है या नहीं.

वानिंदु हसरंगा की अनुपस्थिति से बढ़ी चुनौती

हसरंगा का बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा नुकसान है. वे न केवल एक शानदार गेंदबाज हैं बल्कि बल्ले से भी अहम योगदान देते हैं. श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर दो वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. ये मैच एशिया कप की तैयारी के लिए अहम थे लेकिन अब टीम को हसरंगा के बिना नई रणनीति बनानी होगी. 

युवा खिलाड़ियों पर होगी जिम्मेदारी

हसरंगा की गैरमौजूदगी में युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे और कामिंदु मेंडिस पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा, कैमिल मिशारा और विशेन हालंबगे जैसे नए खिलाड़ियों को भी एशिया कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मौका मिलेगा. टीम की कप्तानी चरिथ असलंका करेंगे, जबकि कुसल मेंडिस, पथुम निसांका और दासुन शनाका जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को स्थिरता देंगे.

एशिया कप में श्रीलंका का सफर

पिछले एशिया कप में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक पहुंचा था, हालांकि वे उपविजेता रहे. इस बार उनका अभियान 13 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम से शुरू होगा. हसरंगा की चोट ने टीम की तैयारियों को थोड़ा प्रभावित किया है लेकिन श्रीलंका की युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की जोड़ी इस चुनौती से पार पाने की कोशिश करेगी.

श्रीलंका की टी20 टीम

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कैमिल मिशारा, विशेन हालंबगे, दासुन शनाका, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंता हेमंता, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मतीशा पथिराना.