World Cup 2023: टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप के अभियान को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी. मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले रोहित से पूछा गया कि क्या हार्दिक पंड्या को प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर खिलाने की जरूरत है? इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन स्पिनरों को खिलाने से इनकार नहीं कर रहे हैं.
टीम इंडिया गुरुवार को जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगी तो उसकी नजर लगातार 7वीं जीत पर होगी. मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात पर बड़ा अपडेट दिया कि टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मैच में मौका मिलेगा या नहीं.
रोहित ने कहा-इस विश्व कप में आपने देखा है कि वास्तव में स्पिनर ही हैं जो बीच के ओवरों में रन प्रवाह को रोक रहे हैं. मैं अपने विकल्प खुले रख रहा हूं कि इस समय हमारे पास हार्दिक है या नहीं, तीन स्पिनर खिलाएं या नहीं.
यह पूछे जाने पर कि क्या टीम कुछ खिलाड़ियों को आराम देने पर विचार कर रही है क्योंकि टीम लगभग विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, रोहित ने कहा कि मुझे लगता है कि वे इस समय शानदार लय में हैं. वे आराम नहीं करना चाहते. शरीर ठीक है. और यह वह फीडबैक है जो मुझे सभी गेंदबाजों से मिला है. रोहित ने हार्दिक पंड्या की रिकवरी पर भी अपडेट दिया और पुष्टि की कि भारतीय ऑलराउंडर गुरुवार के खेल के लिए उपलब्ध नहीं है.
रोहित ने कहा-अभी वह कल के मैच के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन यह ऐसी चोट है कि हमें हर दिन यह देखना पड़ता है कि उसमें कितने प्रतिशत सुधार हुआ है.' हम रोजाना स्थिति पर नजर रख रहे हैं.' तो, उम्मीद है, हमें जल्द से जल्द उसे देखने का मौका मिलेगा.