menu-icon
India Daily

IND vs SL: क्या रविचंद्रन अश्विन को मिलेगा मौका? रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत

भारत और श्रीलंका के बीच मैच से पहले रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन स्पिनरों को खिलाने से इनकार नहीं कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs SL: क्या रविचंद्रन अश्विन को मिलेगा मौका? रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत

World Cup 2023:  टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप के अभियान को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी. मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले रोहित से पूछा गया कि क्या हार्दिक पंड्या को प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर खिलाने की जरूरत है? इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन स्पिनरों को खिलाने से इनकार नहीं कर रहे हैं.

7वीं जीत पर नजर

टीम इंडिया गुरुवार को जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में  श्रीलंका से भिड़ेगी तो उसकी नजर लगातार 7वीं जीत पर होगी. मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात पर बड़ा अपडेट दिया कि टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मैच में मौका मिलेगा या नहीं.

रोहित ने कहा-इस विश्व कप में आपने देखा है कि वास्तव में स्पिनर ही हैं जो बीच के ओवरों में रन प्रवाह को रोक रहे हैं. मैं अपने विकल्प खुले रख रहा हूं कि इस समय हमारे पास हार्दिक है या नहीं, तीन स्पिनर खिलाएं या नहीं.  

 हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे लंका के खिलाफ मैच

यह पूछे जाने पर कि क्या टीम कुछ खिलाड़ियों को आराम देने पर विचार कर रही है क्योंकि टीम लगभग विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, रोहित ने कहा कि मुझे लगता है कि वे इस समय शानदार लय में हैं. वे आराम नहीं करना चाहते. शरीर ठीक है. और यह वह फीडबैक है जो मुझे सभी गेंदबाजों से मिला है. रोहित ने हार्दिक पंड्या की रिकवरी पर भी अपडेट दिया और पुष्टि की कि भारतीय ऑलराउंडर गुरुवार के खेल के लिए उपलब्ध नहीं है.

रोहित ने कहा-अभी वह कल के मैच के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन यह ऐसी चोट है कि हमें हर दिन यह देखना पड़ता है कि उसमें कितने प्रतिशत सुधार हुआ है.' हम रोजाना स्थिति पर नजर रख रहे हैं.' तो, उम्मीद है, हमें जल्द से जल्द उसे देखने का मौका मिलेगा.